कोरबा@M4S: शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के हिन्दी विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण का आयोजन कराया गया। जिसके अंतर्गत प्राकृतिक मनोरम दृश्यों से पूरित अमरकंटक जिसका आध्यात्मिक महत्व के अलावा, अपनी भौगोलिक और प्राकृतिक समृद्धि के लिए विख्यात पवित्र स्थल का छात्र-छात्राओं नें भ्रमण किया। चर्चा के दौरान हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ. आईके कौशिक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए ले जाया जाता है। जिसकी रुपरेखा एवं क्रियान्वयन छात्र स्वयं प्राध्यापकों के सहयोग से करते हैं। हमारा लक्ष्य उनमें आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना होता है। शैक्षणिक भ्रमण में विभागाध्यक्ष डॉ. आईके कौशिक, सहा. प्रा. शिव कुमार दुबे, हरनारायण कश्यप, अजय पैकरा एवं समस्त छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे।