शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाइबाजार जीर्णोद्धार में विलम्ब,तत्काल कार्य आरम्भ करने की मांग करते हुए दी आंदोलन की चेतावनी

- Advertisement -

स्कूली बच्चों के लिये सामने आया ऊर्जाधानी सन्गठन

कोरबा@M4S:पिछले दिनों कोयला उत्खनन के लिए किये जाने वाले हैवी बलास्टिंग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाइबाजार के भवनों की छतों से प्लास्टर भरभराकर गिर जाने के बाद से यहाँ पर अध्ययनरत विद्यालयीन बच्चो को हर समय भययुक्त माहौल में पढ़ने की मजबूरी बनी हुई है । कोई और विकल्प नही होने की वजह से लगभग 1000 बच्चे व शिक्षक डर डर कर स्कूल आ रहै है । घटना के बाद एसईसीएल के अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के लोंगो ने स्कूल का जायजा लिया था । प्राचार्य द्वारा विधिवत इसकी सूचना अपने उच्चधिकारियों सहित जिला प्रशासन को करा दिया था । घटना के सामने आने के बाद ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने भी विद्यालय का दौरा कर एसईसीएल गेवरा महाप्रबन्धक को तत्काल मरम्मत कार्य करने सहित आने वाले खतरा का आशंका व्यक्त करते हुऐ विद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा था वार्ता में इस मांग से सहमत होते हुये मरम्मत कार्य आरम्भ करने का आश्वासन दिया गया था । किंतु एक माह बीत जाने के बावजूद कार्य मे प्रगति नही होने पर पुनः पत्र जारी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गयी है ।

इस सबन्ध में जानकारी देते हुए सन्गठन के कोषाध्यक्ष रुद्र दास , जगदीश पटेल ने बताया कि हमने पूर्व में संगठन की ओर से आवेदन दिया था तथा महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के वार्ता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाइबाजार के भवन की जर्जर हालात पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया था जिसपर प्रबन्धन द्वारा तत्काल मरम्मत कार्य आरम्भ करने का आश्वासन दिया गया था । उन्होंने कहा कोयला उत्खनन के लिए किये जाने वाले हैवी बलास्टिंग के कारण कभी भी गंभीर दुर्घटना और जान माल हानि होने की सम्भावना बनी हुयी है । जिससे विद्यालय में अध्ययन व अध्यापन कार्य करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों में हमेशा भय व्याप्त रहता है और विद्यालय में अध्ययनरत बच्चो व शिक्षकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भवन की मरम्मत कराने अथवा विद्यालय भवन को अन्यत्र स्थान्तरित करने के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई है मांगो पर कार्यवाही नही होने पर स्थानीय ग्रामीणों , पालको के साथ आगामी 15 सितम्बर 2022 को सांकेतिक आंदोलन की जाएगी ।

जनप्रतिनिधियो के निक्कमेपन से आमजन आंदोलन को मजबूर

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने क्षेत्र में जनसमस्याओं के निराकरण कराने में असमर्थ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के निकम्मापन को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि इस क्षेत्र की स्कूल , सड़क , पेयजल , बिजली जैसी बुनियादी समस्याओ को जनप्रतिनिधि अगर सुध लेते तो जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना नही पड़ता । इसी क्षेत्र में विधायक , जिला पंचायत ,जनपद सदस्य मौजूद है पर वो जनभावनाओं के प्रति गंभीर नही है । उनके खिलाफ भी जंग छेड़ा जाएगा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!