व्यवसायी से 3 लाख की लूट

- Advertisement -

मिर्च पॉवर झोंककर दिया वारदात को अंजाम

कोरबा@M4S: कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यापारी से तीन लाख की लूट अज्ञात आरोपियों ने कर फरार हो गए, घर जा रहे व्यापारी के आंख में मिर्च पाउडर झोंककर इस वारदात को बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया, घटना की खबर फैलते ही पूरे शहर के व्यवसाय सिटी कोतवाली थाना पहुंचे, पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में टीम के द्वारा लुटेरों की धरपकड़ के लिए त्वरित कारवाई शुरू कर दी गई,
जानकारी के अनुसार गौरी शंकर अग्रवाल के द्वारा सत्यम सेल्स कारपोरेशन नामक प्रतिष्ठान का संचालन किया जाता है,आज रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था, अपनी बाइक से घर लौट रहे गौरी शंकर ने एक बैग लगभग तीन लाख रुपए नगद रखे थे। बताया जा रहा है की सीएसईबी चौक से पहले तुलसी एजेंसी के सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पहुंचे और गौरी शंकर की आंख में मिर्च का पाउडर झोंकने के साथ उनके हाथ में रखा बैग छीन लिया और टी पी नगर की ओर भागे,उसने भी हिम्मत दिखाई और खुद को संभाल कर लुटेरों का अपनी बाइक से पीछा किया,टी पी नगर चौक पर तैनात यातायात के जवान को घटना की जानकारी देने के साथ ही व्यवसायी सीधे सिटी कोतवाली थाना पहुंचा,थोड़ी ही देर में सिटी कोतवाली में व्यवसाइयों की भीड़ जमा हो गई घटना को लेकर लोगों में काफी दहशत देखी जा रही है,

सांसद,विधायक पूर्व गृह मंत्री पहुंचे सिटी कोतवाली

सांसद, विधायक, पूर्व गृहमंत्री पहुंचे कोतवाली घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद डॉक्टर डॉ.बंशीलाल महतो, विधायक जय सिंह अग्रवाल, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर,चेंबर अध्यक्ष व जोगी कांग्रेस प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल सिटी कोतवाली पहुंचे, घटना के बारे में व्यवसाई गौरी शंकर अग्रवाल और पुलिस से जानकारियां ली, जिले में लगातार बढ़ती लूट,चोरी व अन्य घटनाओं पर अपनी चिंता जाहिर की,बड़ी संख्या में व्यवसाइयों व जनप्रतिनिधियों ने भी सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना के संबंध में जाना,इधर लूट की सूचना मिलते ही एस पी मयंक श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई, सीएसपी मयंक तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी सिटी कोतवाली पहुंच गए, रात में ही पुलिस की अलग-अलग टीमों को व्यवसाई के द्वारा लुटेरों के संबंध में बताए गए कद-काठी वाहन और हुलिया के आधार पर पकड़ने के लिए रवाना किया गया।

चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
चेंबर अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल के साथ तमाम व्यापारी व चेंबर के पदाधिकारी भी सिटी कोतवाली पहुंचे। चेंबर अध्यक्ष ने जिला पुलिस को कहा है कि 24 घंटे के भीतर आरोपी पकड़े जाने चाहिए वरना उसके अगले दिन कोरबा बंद किया जाएगा, उन्होंने जिले में आए दिन हो रही लूट,मोटर साइकिल की चोरियों, घरों में चोरियों, दुकानों में चोरियों और अन्य तरह की बढ़ती आपराधिक वारदातों के प्रति चिंता व्यक्त की की।

नाकेबंदी कर जांच जारी
घटना के जिले की नाकेबंदी कर पुलिस ने सभी चौक चैराहो में सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी है,पुलिस चौक चैराहो में लगे सी सी टी वी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!