वॉलीबाल की नेशनल स्पर्धा में अटल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे जिले के चार खिलाड़ी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: वॉलीबॉल की राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में कोरबा के चार खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। चुने गए चारों ही खिलाड़ी कमला नेहरू महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं। यह प्रतियोगिता ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने जा रही है, जिसमें वे सभी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी छात्रों को अखिल भारतीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा साबित करने का अवसर देते हुए भुवनेश्वर में यह राष्ट्रीय स्पर्धा 10 से 13 दिसंबर को आयोजित होगी। खिलाडिय़ों ने बुधवार को कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने कहा कि वॉलीबॉल में अपने खेल कौशल से अटल विश्वविद्यालय की टीम में जगह बनाने वाले हमारे ऊर्जावान प्रतिभागी छात्र अब आगे की स्पर्धा में कोरबा व छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए विजयी प्रदर्शन करेंगे, ऐसी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़े रहना, हर आयु वर्ग के लिए महत्वपूर्ण व बेहद लाभप्रद है। खासकर युवाओं और विद्यार्थी वर्ग के लिए अपने सुनहरे कॅरियर की प्राप्ति के लिए किसी न किसी खेल में गंभीरता से अभ्यास कर आगे बढऩे के अनेक अवसर मौजूद हैं। इस दिशा में कमला नेहरू महाविद्यालय विद्यार्थियों को सतत प्रेरित व प्रोत्साहित करते रहने दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर मौजूद रहे कॉलेज के खेल प्रभारी जीएम उपाध्याय ने भी खिलाड़ी छात्रों को जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। अटल विश्वविद्यालय की टीम में जगह हासिल कर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे कमला नेहरू कॉलेज के वॉलीबॉल खिलाडिय़ों में बीए प्रथम वर्ष के छात्र गौरव गर्ग, बी-कॉम फाइनल के छात्र गौरव साहू, बीए फाइनल के छात्र निकेश कर्ष एवं बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राजीव सिंह शामिल हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!