विराट ने विंडीज दौरे से पहले की PC, जानिए रोहित से रिश्ते पर क्या बोले

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया में ऐसी खबरें चल रहीं थीं कि विराट कोहली वेस्ट इंडीज दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के सा​थ चल रहे विवाद पर पत्रकारों के सवालों का सामना करना पड़ता। लेकिन विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। इससे पहले बीसीसीआई ने भी विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने की पुष्टि की थी। विराट ने रोहित शर्मा के साथ किसी भी तरह के विवाद से पूरी तरह इनकार किया और मीडिया में चल रही खबरों को बकवास बताया।
रोहित के साथ मनमुटाव को विराट ने बताया बकवास
विराट कोहली ने कहा, ‘मैंने भी बहुत कुछ सुना है पिछले कुछ दिनों में। अगर टीम का माहौल अच्छा न होता तो ऐसे हम खेल न पाते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता के लिए ड्रेसिंग रूम का अच्छा माहौल जरूरी है। अगर मैं असुरक्षित महसूस करता तो मेरे चेहरे पर दिख जाता। रोहित अच्छा डिजर्व करते हैं और उनको मिलना चाहिए। हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है, टीम में अच्छा माहौल है।’ विराट ने पत्रकारों को टीम इंडिया के रेस्ट रूम में आने का न्योता तक डे डाला। उन्होंने कहा, ‘आप आइए ड्रेसिंग रूम में और देखिए कि वहां कैसा माहौल है। आइए और देखिए कि कुलदीप यादव के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है और एमएस धौनी जैसे सीनियर प्लेयर के साथ कितना हंसी मजाक चलता है। आप आइए तो सही।’
विराट चाहते हैं ​रवि शास्त्री ही हेड कोच पद पर बने रहें
विराट कोहली ने कहा, ‘जो खिलाड़ी पहली बार खेल रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है। मैं पहले तीन टी20 के लिए ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि इसमें कई नए खिलाड़ी शामिल हैं। वह इससे पहले घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं।मुझे पता है कि वर्ल्ड कप के फाइनल में न पहुंचने से निराशा हुई लेकिन अब आगे देखना है और चुनौतियों से निपटना है।’ बीसीसीआई द्वारा कोचिंग स्टाफ के लिए नया आवेदन मंगाए जाने के सवाल पर विराट कोहली ने कहा, ‘रवि भाई की निगरानी में हमने अच्छा किया है। मेरी व्यक्तिगत राय है कि रवि भाई को ही कोच बने रहना चाहिए। फिर भी अगर सीओए कुछ और चाहता है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। अगर बीसीसीआई और सीओए मेरी राय मांगेंगे तो मैं रवि भाई के लिए ही कहूंगा।’

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!