राज्य के 4 किकबाक्सर्स बने सर्टिफाइड प्रशिक्षक
इटली के मैन्युल नॉर्डियो ने सिखाये किकबॉक्सिंग के तकनीक
जिले एवं राज्य किकबॉक्सिंग खिलाड़ियो को मिलेगा लाभ
कोरबा@M4S:वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन एवं कर्नाटक किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में एएसडी फाइट क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मैसुर में किया गया। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में देशभर के विभिन्न राज्यो के लगभग 150 प्रशिक्षक एवं सीनियर किकबाक्सर्स ने हिस्सा लिया। इनमें से कुशल प्रशिक्षको को चीफ कोच, सीनियर कोच, कोच एवं असिस्टेंट कोच के लाइसेंस एवं डिप्लोमा ए, बी एवं सी ग्रेड देकर प्रदान किये गए। उक्त शिविर में किकबॉक्सिंग खिलाड़ियो के तकनीकी विकास एवं कुशल प्रशिक्षण हेतु विदेशी विशेषज्ञ प्रशिक्षक को आमंत्रित किया गया था। उक्त शिविर में मैन्युअल नॉर्डियो (इटली) से आकर हमारे खिलाड़ियो को रिंग एवं तातामि इवेंट्स का प्रशिक्षण दिया। इनके द्वारा किकबॉक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट, फूल कांटेक्ट, लो किक एवं केवन का प्रशिक्षण दिया गया। सहायक प्रशिक्षक के रूप में सुरेश बाबू उपस्थित रहे। देश के छत्तीसगढ़ राज्य से तारकेश मिश्रा, महाराष्ट्र से सन्तोष मात्रे, तमिलनाडु से सुरेश बाबू को चीफ कोच का लाइसेंस दिया गया।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन एवं छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश ने बताया बताया कि राज्य के कोरबा जिले से अजीत शर्मा एवं कु रंजना तिर्की, दुर्ग जिले से कु ममता प्रजापति तथा रायगढ़ जिले अमरदीप सिंह ने उक्त शिविर में भाग लिया,जिन्हें प्रशिक्षण उपरांत सर्टिफाइड ए ग्रेड कोच डिप्लोमा लायसेंस से सर्टिफाइड किया गया है। उक्त प्रशिक्षको द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियो का तकनीकी विकास होगा।
राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में वाको इंडिया उपाध्यक्ष आनन्द बालू, सहसचिव सन्तोष मात्रे, कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र एवं विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी किकबॉक्सिंग प्रशिक्षक अजित शर्मा ने प्रदान की।
जिले एवं प्रदेश के किकबॉक्सिंग खिलाड़ी लगातार शालेय, विश्विद्यालयिन खेलो के साथ साथ फेडरेशन की राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में अपना अच्छा प्रदर्शन कर राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं। किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए कोरबा जिले में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सीएमए- छग मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी का संचालन भी एसोसिएशन के द्वारा विगत डेढ़ साल से किया जा रहा है। जिसका लाभ खिलाड़ियो को मिल रहा है।