लोकसभा निर्वाचन तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी तथा स्वीप कैम्पस एम्बेसडर 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस में होगें पुरस्कृत

- Advertisement -

कोरबा@M4S: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किरण कौशल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित किये गये लोकसभा निर्वाचन 2019, मतदाता जागरूकता अभियान एवं विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वीप प्रभारी नोडल प्राध्यापक तथा स्वीप कैम्पस एम्बेसडर को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के द्वारा निर्देशित किया गया है निर्वाचन कार्यो में संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं को दिनांक 01 जनवरी 2019 के पष्चात् संपादित उनके उत्कृष्ट कार्य पर उत्साहवर्धन करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। आयोग के उपरोक्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ लोकसभा आम निर्वाचन 2019 एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची के युक्तियुक्तकरण में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि एक जनवरी 2020 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ तथा शासकीय-अषासकीय महाविद्यालयों में नियुक्त प्रोफेसर नोडल ऑफिसर, शासकीय-अषासकीय महाविद्यालयों के स्वीप कैम्पस एम्बेसडर को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।  जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीष प्रकाष सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोकसभा आम निर्वाचन 2019 एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि एक जनवरी 2020 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ महाविद्यालय में नियुक्त प्रोफेसर नोडल ऑफिसर, महाविद्यालयों के स्वीप कैम्पस एम्बेसडर का नाम पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रारूप में स्पाईरल बाईडिंग में 10 जनवरी 2020 तक जमा करने हेतु निर्देशित  किया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!