कोरबा@M4S:कोरबा में रेलवे सुरक्षा बल RPF को बड़ी कामयाबी मिली है बल के उपनिरीक्षक ने अपने टीम के साथ चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित थाईलैंड मांगुर मछली लावारिस हालत में पड़ी थी, आरपीएफ पुलिस ने बरामद की गई 14 किलो प्रतिबंधित मांगुर मछली को ज़ब्त कर मत्स्य पालन विभाग के सुपुर्द कर दिया है,बिलासपुर गेवरा रोड पैसेंजर गाड़ी जैसे ही कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंची उस दौरान प्लेटफार्म में अपनी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक शशि चंद्र अपनी टीम के साथ सुरक्षा का जायजा लेने ट्रेन पर टीम जुट गए, इस दौरान आरक्षित महिला कोच में चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान उन्हें सीट के नीचे पीले रंग का कैरेट पड़ा मिला जब बाहर निकाल कर देखा तो उसमें प्रतिबंधित मांगुर मछली मिली आसपास पूछताछ करने पर पता नहीं चल पाया,जब्त मांगुर मछली को अपने साथ ऑफिस में ले आये मछली की वजन 14 किलोग्राम था जिसकी कीमत लगभग 2000 बताई जा रही है, आरपीएफ पुलिस ने इसकी सूचना मत्स्य विभाग कोरबा के अधिकारियों को दी और जब्ती की कार्यवाही की गई,बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर मांगुर मछली की तस्करी की जा रही है इस कार्यवाही के बाद तस्करों के बीच में हड़कंप मच गया है।