कोरबा@M4S: जिला स्तरीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का
आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि
कलेक्टर पी. दयानंद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग्यता,
क्षमता एवं प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार की संभावना बनती है। शासन
प्रशासन द्वारा कौशल उन्नयन के माध्यम से अलग-अलग ट्रेड में निःशुल्क
प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर की राह में
आगे बढ़ने के साथ ही निजी एवं सरकारी नौकरी की संभावना भी बनती है। रोजगार मेले का आयोजन बेरोजगारों को अपनी पसंद के अनुरूप रोजगार प्रदान करना तथा कर्मचारी की तलाश कर रहे संस्थानों को एक ही स्थान पर आवश्यकतानुसार मानव संसाधन उपलब्ध कराना है। रोजगार मेले में कैरियर मार्गदर्शन से युवा रोजगार के नये अवसरों को जान सकते हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में आयोजित एक दिवसीय
रोजगार मेला में मुख्य अतिथि कलेक्टर पी. दयानंद ने आगे कहा कि देश के
प्रधानमंत्री युवाओं को जाब सीकर की बजाय जाब क्रिएटर बनने का संदेश देते
हैं। हमारा देश युवाओं का देश है। सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं
है। निजी क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावनायें हैं। कई ऐसे जाब है
जिसमें अवसर मिलने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने का सपना पूरा हो सकता है।
बेरोजगार रहने से बेहतर है कि हम समय के अनुसार जाब को अपनायें और अपने पैरों पर खड़ा होकर आगे बढ़ें। कलेक्टर ने कहा कि वाहन चालक, सिक्यूरिटी गार्ड, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, शिक्षक सहित विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश होती है। रोजगार मेले के माध्यम से उक्त पदों पर आवेदन कर बेरोजगारों को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक, युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं ताकि रोजगार मिलने की संभावनाओं के साथ आत्मनिर्भर बनने का एक बेहतर विकल्प भी उनके समक्ष हो। कलेक्टर ने कहा कि रोजगार मेले का आयोजन आगे भी आयोजित होगा। जिन्हें शिविर में रोजगार नहीं मिला उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने युवकों को सकारात्मक सोच के साथ रोजगार के लिए प्रयास करते रहने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम गजेंद्र सिंह ठाकुर, पार्षद पीलूराम साहू उपस्थित रहे।
रोजगार मेले में 707 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया। कुल 6 अलग-अलग
कंपनी ने शिविर लगाकर बेरोजगार युवक, युवतियों से आवेदन प्राप्त किया।
जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले
में पंजीयन कराने जिले के युवक युवतियों में सुबह से ही उत्साह था।
कुल 707 उम्मीदवारों ने कराया पंजीयन, 123 की होगी नियुक्ति- एक दिवसीय
रोजगार मेले में कुल 707 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया
जिसमें से 123 की नियुक्ति विभिन्न पदों पर करने की प्रकिया शुरू की गई
है। 123 में 13 उम्मीदवारों का चयन शिक्षक, 85 का फीटर एवं मेसन, 25 का
बीमा कर्मचारी के रूप में चयन किया गया है। 52 उम्मीदवारों को कौशल विकास
हेतु प्रशिक्षण के लिए वेदांता स्कील बाल्को द्वारा चिन्हित किया गया है।