राहुल गांधी के स्वागत को लेकर संगठन और जोगी गुट में हुआ विवाद

- Advertisement -

रायपुर(एजेंसी):कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरु घासीदास बाबा की जन्मभूमि पर लगने वाले वार्षिक गुरु दर्शन मेला में शामिल होने के लिए सोमवार को गिरौदपुरी पहुंचे। राहुल से मिलने को लेकर हैलीपैड में जोगी और संगठन गुट के नेताओं में विवाद हो गया।

पूर्व सीएम अजीत जोगी को हैलीपैड जाने से एसपीजी ने रोक दिया। बहस के बाद एसपीजी ने उन्हें जाने दिया। इसी बात को लेकर संगठन नेताओं और जोगी गुट के बीच विवाद हो गया। इसी बीच एसपीजी ने जोगी खेमा के कांग्रेस नेता योगेश तिवारी को हैलीपैड से बाहर कर दिया।राहुल यहां से करीब डेढ़ किमी पदयात्रा कर मेला स्थल तक गए, जहां मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना किया। राहुल के साथ पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी बीके हरिप्रसाद, मोहसिना किदवई, ताम्रध्वज साहू भी मौजूद हैं।इससे पहले राहुल दोपहर दो बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल व विधायक दल नेता टीएस सिंहदेव ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।पार्टी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि राहुल का दौरा पूरी से धार्मिक और आध्यात्मिक है। फिर भी जोगी और संगठन गुट ने शक्ति प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। राहुल के सामने ही जोगी और भूपेश के बीच विवाद की स्थिति बनी थी। इसे देखते हुए संगठन खेमा काफी सतर्कता बरत रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!