राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एबीवीटीपीएस के विद्युत कर्मियों ने ली मतदान की शपथ

- Advertisement -

जांजगीर@M4S:अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) मड़वा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में विद्युत संयंत्र के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, आलोक लकरा, आरजी देवांगन, रामजी सिंह और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकतंत्र के प्रति आस्था को व्यक्त किया। कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा द्वारा शपथ पत्र का वाचन किया गया जिसे उपस्थितजनों ने निर्वाचन की गरिमा को अक्षुष्ण रखते हुए धर्म, जाति या अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का उपयोग करने दोहराया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के मुख्य अभियंता (मानव संसाधन) के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम ने लोकतांत्रिक परंपराओं में मतदाता के महत्व को व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में विद्युत संयंत्र के विभिन्न वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं अधिकारियों-कर्मचारियों ने मतदान की शपथ ली।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!