रायपुर सेंट्रल, कोरबा वेस्ट, अंबिकापुर और बिलासपुर ने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर जीता मैच

- Advertisement -

बिलासपुर। रेलवे परिक्षेत्र स्थित नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड के अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। पहले दिन चार मैच खेले गए। इसमें रायपुर सेंट्रल, कोरबा वेस्ट, अंबिकापुर और बिलासपुर ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर मैच जीता

टूर्नामेंट का पहला मैच बिलासपुर और रायपुर रीजन के बीच खेला गया। इसमें बिलासपुर को 5-0 से जीत मिली। बिलासपुर की ओर से निरबुद्घ खलको ने दो और राजू एक्का, आशीष व दीपक किंडो ने एक-एक गोल किया। वहीं रायपुर की ओर से किसी भी खिलाड़ी को गोल करने में सफलता नहीं मिली। दूसरा मैच अंबिकापुर और कोरबा ईस्ट के बीच हुआ। इस मैच में अंबिकापुर ने 5-1 से जीत दर्ज की। अंबिकापुर की ओर से आशीष मिंज ने दो और अजय टोप्पो, अवधेश और प्रहलाद ने एक-एक गोल किए। कोरबा की ओर से कड़े संघर्ष के बाद मात्र एक ही गोल हो सका। प्रतियोगिता का तीसरा मैच कोरबा वेस्ट और मड़वा के बीच खेला गया। इसे कोरबा वेस्ट ने 1-0 से जीता। कोरबा की ओर से मात्र एक ही गोल हुआ और मैच के अंत तक मड़वा के खिलाड़ी गोल के संघर्ष करते रहे। प्रतियोगिता का चौथा मैच रायपुर सेंट्रल और दुर्ग में बीच खेला गया। रायपुर सेंट्रल ने 2-0 से जीत दर्ज। रायपुर की ओर से योगेश यादव और समीर निर्मल से एक-एक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। दुर्ग की ओर से मैच के अंत तक एक भी गोल नहीं हो सका।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!