राज्य स्तर पर कोरबा का नाम रौशन करे खिलाड़ी:राजस्व मंत्री जय सिंह

- Advertisement -

▪जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का हुआ समापन
कोरबा@M4S:खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन ग्राम झगरहा में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जयसिंह अग्रवाल राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टांप मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि सांसद डॉक्टर बंशी लाल महतो,कलेक्टर मो कैसर अब्दुल हक ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ,सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, सहित अन्य अतिथियों ने विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया । मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम कुमारी सीमा उईके, द्वितीय स्थान कुमारी अवधा पोर्ते तृतीय स्थान सरिता पोर्ते, पुरूष वर्ग में विमल श्याम,द्वितीय रमेश कुमार उरे, तृतीय स्थान प्रकाश कुमार को क्रमशः पांच हजार,ढाई हजार एवम पंद्रह सौ रुपये की राशि प्रदान किया गया। दोनों वर्ग से दस दस प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान करने के उपरांत मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल, मंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि मैराथन दौड़ जैसी स्पर्धा में भाग लेने के लिए शहर के साथ ग्रामीण अंचलों की लड़कियां आगे रहती है। इससे यह समझा जा सकता है कि हमारे कोरबा जिला में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है। मैराथन दौड़ में कम उम्र की बालिकाओं का शामिल होना उनके सुनहरे भविष्य के साथ जिले के लिए गौरव की बात है। इससे स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ,खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है।


इसलिए अध्ययन जारी रखते हुए अपने पसंद के खेल को अभ्यास के साथ जारी रखे। एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। मंत्री श्री अग्रवाल ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी धावक,धाविकाओं को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में भाग लेकर नाम रौशन करने का संदेश दिया। सांसद डॉ महतों,कलेक्टर मो हक एवं पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अभ्यास जारी रखने और राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि मैराथन का एक अलग ही महत्व होता है। इसलिए इसमें वे ही लोग ज्यादातर भाग लेते है जो अभ्यास करते है और लंबी दूरी तक दौड़ने का माद्दा रखते है। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि दौड़ में 75 बालकों एवम 54 बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें से 20-20 बालक,बालिकाओं का चयन विभिन्न वर्ग हेतु राज्यस्तरीय मैराथन दौड़ के लिये किया गया है। दौड़ का आयोजन ग्राम बताती और झगरहा के बीच किया गया। पुरुष वर्ग के लिए 20 एवम बालिका वर्ग के लिए 10 किलोमीटर निर्धारित था। ▪नन्हीं धाविका माया को मिला मंत्री का स्नेह आज के जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में शामिल नन्हीं धाविका माया ने 10 किलोमीटर तक की दौड़ पूरी की। समापन समारोह में मंत्री श्री अग्रवाल ने माया सहित एक अन्य नन्हीं धाविका को पांच पांच सौ रुपये नगदी देकर समान्नित किया।।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!