राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पहल पर कोटा से कोरबा के लगभग 200 बच्चे जल्द वापस लौटेंगे 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा लॉकडाउन के कारण एजुकेशन हब राजस्थान के कोटा में फंसे जिले के सभी बच्चे जल्द ही अपने घर पहुंच जाएंगे। इस हेतु मुख्यमंत्री ने कोरबा सहित प्रदेश भर के तमाम बच्चों को कोटा से सकुशल लाने बस रवाना करने का संकेत दिया है प्रदेश सरकार की इस कवायद से जिले के कोटा में फंसे बच्चे भी जल्द ही अपने घर पहुंच जाएंगे
गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने पहल करते हुए सभी अभिभावकों से आग्रह किया था कि जिनके भी बच्चे इन दिनों कोटा में फंसे हुए हैं और जो अभिभावक अपने बच्चों को घर लाना चाहते हैं उसके लिए वे स्वयं जिला प्रशासन से संपर्क करें राजस्व मंत्री के इस आग्रह के बाद अनेक लोगो ने जिला प्रशासन से संपर्क किया, जिले के लगभग 200 बच्चे कोटा से वापस होंगे,उसके बावजूद जो लोग लाॅकडाउन के कारण जिला प्रशासन से संपर्क नही कर पाये वे लोग राजस्व मंत्री के कार्यालय में मोबाईल और व्हाट्सअप के माध्यम से अपने बच्चों की जानकारी दिये ऐसे  बच्चों के अभिभावकों ने स्वयं राजस्व मंत्री से मुलाकात कर उनसे अपने बच्चों को कोरबा लाने निवेदन किया गया अभिभावकों के आग्रह पर राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने उन्हें आश्वस्त किया था कि इस संदर्भ में व्वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चों की सकुशल घर वापसी हो इसके लिए प्रयास करेंगे यहां बता दें कि मामले में राजस्व मंत्री स्वयं भी काफी चिंतित और गंभीर रहे उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर आग्रह किया था कि किसी भी तरह से छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले के कोटा राजस्थान में फंसे सभी बच्चों को सकुशल घर वापसी हेतु व्यवस्था की जाए जिसके बाद मुख्यमंत्री की पहल पर सरकारी अमला हरकत में आया और राजस्थान सरकार सहित केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति पश्चात शुक्रवार को राजस्थान के कोटा हेतु बच्चों को लाने बस रवाना करने का संकेत स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से प्राप्त हुआ यह सूचना जिले के अभिभावकों को मिलते ही वे भावुक हो उठे और उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ विशेष रुप से राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल का आभार जताया है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!