यूथ होस्टल्स एसोसीएशन ऑफ इंडिया, राज्य शाखा का राज्य स्तरीय अचानकमार ट्रेकिंग कोरबा इकाई के संयोजन में संपन्न

- Advertisement -

कोरबा/रायपुर@M4S:यूथ होस्टल्स एसोसीएशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय २दिन १ रात का अचानकमार ट्रेकिंग सह ट्रेनिंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक २२-२३ दिसम्बर २०१९ को संपन्न हुआ|  कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कोरबा,रायपुर , बिलासपुर , खरसिया ,रायगढ़ और भिलाई के प्रतिभागी शामिल हुए | सभी प्रतिभागी बिलासपुर स्टेशन में एकत्रित होकर बस से बैगा रिसोर्ट शिवतारई पहुचे | भोजन पश्चात सभी जंगल सफारी के लिए रवाना हुए जहा सभी को वन भैसा , मोर , जंगली सूअर , खरगोश , हिरन इत्यादि जानवर दिखाई दिए | वापसी पश्चात कैंप फायर और सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी ने सहभागिता दी|

दुसरे दिन ट्रैकिंग के पूर्व छग राज्य वाइल्ड लाइफ के प्रथम डॉग स्क्वाड के ट्रेनर द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कैसे डॉग स्क्वाड काम करता है | तत्पश्चात सभी के द्वारा जंगल ट्रैकिंग मंसूर खान, शैलेश शुक्ला और अचानकमार टाइगर रिज़र्व के गाइड के मार्गदर्शन में हुआ और प्रमाण पत्र राज्य अलंकरण पुरुस्कृत तीरंदाज इतवारी राज द्वारा वितरण किया गया |

      कार्यक्रम में ५८ प्रतिभागियों के साथ राज्य चेयरमैन संदीप सेठ के नेतृत्व में , सचिव के . सुब्रमण्यम , कोरबा अध्यक्ष सतीश शुक्ला, सचिव शैलेन्द्र नामदेव , रायगढ़ कोषाध्यक्ष सुबाश पंडा के साथ रीता अशोक शर्मा, कल्पना सेठ, शारदा नामदेव , सरिता नेताम, के.सिन्धु सहित विवान , संकल्प , वैभव , सफल, हर्षा और सिद्धांत आदि उपस्थित रहे |

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!