यात्रीगण कृपया ध्यान दे:बिलासपुर से कल एक घंटा देरी से छूटेगी गेवरा लोकल मेमू पांच घंटे रहेगा

- Advertisement -

मेगा ब्लाक , कई ट्रेनें रहेगी प्रभावित
कोरबा@M4S:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में कल 15 सितंबर को 5
घंटा का मेगा ब्लाक लिया गया है। इसके कारण गाड़ी बिलासपुर-गेवरारोड
पैसेंजर जो सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होती
है । वह एक घंटा विलंब, 8 बजकर 35 मिनट पर छूटेगी। जबकि इतवारी टाटानगर
पैसेंजर को बिलासपुर में 4 घंटा विलंब से रवाना किया जाएगा। रेलवे ने
मेगा ब्लाक को लेकर गाड़ी संख्या 58214-59213 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर
पैसेंजर को रद्द कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 सितंबर से
यात्री ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। गेवरारोड-रायपुर के बीच
चलने वाली गाड़ी संख्या 58745 अपने निर्धारित समय से 5 मिनट देरी से
रवाना होगी। जबकि रायपुर से वापस आने वाली गाड़ी संख्या 58204 बिलासपुर
तक निर्धारित समय पर चलेगी। यहां से इस ट्रेन को 10 मिनट पहले ही कोरबा
के लिए रवाना किया जाएगा। 10 मिनट पहले छूटने से रात में अमरकंटक
एक्सप्रेस के वे यात्री जिन्हें कोरबा आना होता है उनके लिए मेमू लोकल की
सवारी करना कठिन हो जाएगा। क्योंकि उन्हें 6 या 7 नंबर प्लेटफार्म से 2
नंबर पर आने तक शायद ही मेमू लोकल मिल पाएगी। गेवरारोड-रायपुर के बीच
नियमित फेरा लगाने वाली गाड़ी संख्या 68745 (मेमू लोकल) जो अब तक
गेवरारोड से सुबह 5.50 तो कोरबा से 6.05 बजे छूट रही है 15 सितंबर से यह
गाड़ी गेवरारोड से 5.55 बजे तो कोरबा से 6.10 बजे छूटेगी। लेकिन वापसी
में आने वाली गाड़ी संख्या 58204 जो रायपुर से गेवरारोड के लिए शाम 6.20
बजे छूटती है, इसी समय पर छूटेगी। लेकिन यह ट्रेन बिलासपुर आकर अब तक
जहां रात 9.20 बजे छूट रही है। 15 सितंबर से 10 मिनट पहले 9 बजकर 10 मिनट
पर कोरबा के लिए छूटा करेगी। इससे वे यात्री परेशान होंगे जो दुर्ग,
रायपुर, भाटापारा, बिल्हा से बिलासपुर होते हुए कोरबा आना चाहते हैं।
क्योंकि इन्हें मेमू पकडऩे के लिए मात्र 15 मिनट में प्लेटफार्म नंबर 6
या 7 से प्लेटफार्म नंबर 2 तक पहुंचना होगा। इतना ही नहीं इस बीच उन्हें
टिकट भी लेना पड़ेगा। दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस 15 मिनट भी विलंब हुई तो
कोरबा आने वालों को विकल्प तलाशने मजबूर होना पड़ेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!