मोबाइल तिहार में स्मार्टफोन वितरण के साथ मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह देंगे 75 करोड़ 85 लाख रूपये की सौगात

- Advertisement -

कोरबा@M4S:मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह रविवार 5 अगस्त को कोरबा प्रवास पर रहेंगे और जिले में मोबाइल वितरण का शुभारंभ करने के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे यहा 26 करोड़ 51 लाख रूपये के 41 कार्यों का शिलान्यास, 46 करोड़ 87 लाख रूपये के 16 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान आठ हजार 257 हितग्राहियों को दो करोड़ 46 लाख रूपये की लागत वाली विभिन्न सामग्रियों का भी वितरण करेंगे। मोबाइल तिहार में मुख्यमंत्री कोरबा के हितग्राहियों को स्मार्टफोन वितरित करने के साथ 8 हजार 257 हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजना की सामग्री से लाभान्वित करेंगे। छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काई) अन्तर्गत कोरबा जिले में कुल एक लाख 30 हजार 497 हितग्राहियों को स्मार्टफोन दिए जायेंगे। योजना में सर्वप्रथम शहरी क्षेत्र के सभी नगरीय निकायों के सभी 133 वार्डों के 28 हजार 15 हितग्राहियों को मोबाइल दिया जाएगा।

    मोबाइल तिहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ सिंह जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत तीन करोड़ 16 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 61 एवं 62 शांतिनगर से कुचैना बस्ती तक सीमेंट कांक्रीटीकरण कार्य, एक करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैसमा के नवीन भवन, 99 लाख की लागत से कोरबा जिले में बालबाड़ी भवन, 94 लाख रूपये की लागत से कौशल विकास हेतु कोरबा जिले में कम्प्यूटर लैब की स्थापना, 74 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 20 में काशीनगर में आरसीसी नाली एवं सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, 71-71 लाख की लागत से चार शासकीय कन्या विद्यालय साडा, मोंगरा, रामपुर पीडब्ल्यूडी स्कूल एवं बलगीखार में प्रयोगशाला कक्ष निर्माण, 60-60 लाख रूपये की लागत से मिनी प्लग टाइप वेजीटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन यूनिट, नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 पोड़ीबहार में 50 लाख रूपये की लागत से आरसीसी नाली एवं सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत 38 लाख 50 हजार रूपये की लागत से जल परीक्षण प्रयोगशाला, 46 लाख रूपये की लागत से ग्राम जोरहाडबरी में नल जल पेयजल व्यवस्था आदि का शिलान्यास करेंगे।
      मुख्यमंत्री डा. सिंह जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत ग्राम लेमरू में 95 लाख 54 हजार की लागत से बाजार परिसर का उन्नयन कार्य, ग्राम अजगरबहार, ग्राम कोरकोमा में 55 लाख 48 हजार की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, 49 लाख 44 हजार की लागत से ग्राम बरपाली, पतरापाली, बासीन, कोल्गा, मालीकछार, मदनपुर, दरगा, देवपहरी, गुरमा, मलगांव, भिलाईबाजार, गंगदेई में सोलर ड्यूल पंपिंग सिस्टम पेयजल व्यवस्था, ग्राम चोढ़ा एवं कटघोरा में 25 लाख 57 हजार की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य, ग्राम जल्के में 19 लाख 39 हजार की लागत से निर्मित अटल समरसता भवन, ग्राम सोनपुरी, लाफा, गुरसियां में 16 लाख 51 हजार की लागत से अलग-अलग गैस गोदाम का निर्माण, ग्राम मिसिया, धजाक में 15-15 लाख की लागत से उचित मूल्य की दुकान सह गोदाम भवन का निर्माण का लोकार्पण करेंगे।
आठ हजार से अधिक हितग्राहियों को किया जायेगा सामग्री वितरण- मोबाईल तिहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजनान्तर्गत आठ हजार 257 हितग्राहियों को सायकल, मुख्यमंत्री औजार सहायता अंतर्गत तीन हजार 765 हितग्राहियों को औजार किट, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजनान्तर्गत 15 हितग्राहियों को सिलाई मशीन एवं ई-रिक्शा सहायता योजनान्तर्गत तीन हितग्राहियों को ई-रिक्शा का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री 91 महिला स्वसहायता समूहों को छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत कुल 41 लाख रूपये का चेक प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में हितग्राहियों को मत्स्य विभाग द्वारा जाल, आईसबाक्स, सेविंग कम रिलिफ योजना का चेक, उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जियों का बीज कीट, अंत्यव्यवसायी विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु व्हीकल एवं चेक, कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 10 हितग्राहियों को कौशल प्रमाण पत्र, खाद्य विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री करेंगे सुसज्जित अत्याधुनिक चलित प्रचार वाहन का लोकार्पण-  मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह द्वारा कार्यक्रम स्थल पर शासन की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित अत्याधुनिक सुसज्जित चलित प्रचार वाहन का लोकार्पण करेंगे। यह प्रचार वाहन कोरबा जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी। ग्रामीण इलाकों में शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ग्रामीणों से फीडबैक लेना, डाक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन, स्कूली विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस, ग्रामीणों को सीधे मोबाइल एवं ई-चैपाल के माध्यम से वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिये विशिष्टजनों का संवाद स्थापित करना, स्वास्थ्य,शिक्षा, स्वच्छता, मौसमी बीमारियों से बचाव एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारी प्रदान किया जायेगा। उक्त प्रचार वाहन में इंटरनेट सुविधा के साथ आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!