मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवीन तहसील कार्यालय दीपका का किया शुभारंभ

- Advertisement -

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवीन तहसील कार्यालय दीपका का किया शुभारंभ

रिपोर्ट:राजेश साहू
कोरबा@M4S: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्चुअल के माध्यम से नवीन तहसील कार्यालय दीपका का वर्चुअल शुभारंभ  किया,दीपका उप तहसील से तहसील बनाकर सरकार ने क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है, दीपका में तहसील कार्यालय शुरू होने से लोगो को कटघोरा  की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, सरकारी ज़मीन जायज़ाद के मामलो का निबटारा तहसील न्यायालय में होगा,


इस मौके पर जिले के कलेक्टर संजीव झा प्रभारी एसपी उदय किरण कटघोरा एसडीएम कौशल तेंदुलकर,दीपका तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव, सीएमओ भोला सिंह ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान कटघोरा जनपद अध्यक्ष शिव कला कँवर सांसद प्रतिनिधि  पोषण दास महंत, महामंत्री रजनीश तिवारी विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला उत्तम दुबे नितेश शर्मा नगर पालिका के पार्षद रामकुमार कुंवर ,निशा बंजारे, संगीता साहू ,हर्षित देवी राजपूत, केदारनाथ सिंह, कुलदीप तिवारी,पार्षद रोहित जयसवाल, मनोरा लकरा तहसील के समस्त अधिवक्ता नपा दीपका के स्टाफ मधुकर यादव, प्रियदर्शनी सोनी, अनय जायसवाल, मोहम्मद अनीस समेत अनेक लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!