मानिकपुर खदान में हादसा: ठेका मजदूर की मौत

- Advertisement -

ड्रील के दौरान हुआ हादसा
कोरबा@M4S: एसईसीएल मानिकपुर खदान में ड्रील के दौरान हुए हैवी ब्लास्टिंग में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। आनन-फानन में उसे विभागीय अस्पताल लाया गया। जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हादसा आज तड़के लगभग 3.30 बजे एसईसीएल मानिकपुर ओपन कास्ट खदान में घटित हुई।

खदान में कार्यरत शिवम कंपनी में मूलत: मध्यप्रदेश जिला बालाघाट ग्राम मलाजखंड निवासी रंजीत कुसरो 18 वर्ष नियोजित था। आज वह काम के दौरान हादसे का शिकार हो गया। खदान में हैवी ब्लास्टिंग कर ड्रील किया जा रहा था। ब्लास्टिंग की चपेट में ठेका मजदूर आ गया। बताया जाता है कि वह विस्फोट के कारण काफी दूर जा फेंकाया। हादसे के बाद ठेका कंपनी के अधिकारी व एसईसीएल के आफिसर मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों से चर्चा भी किए जाने की बात सामने आई है। संभवत: मृतक के परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजा को लेकर चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि कोयला खदानों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने का दावा किया जा रहा है। परंतु दावों की पोल खुल रही है। लगातार हो रहे हादसों में कामगारों की जान जा रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!