मरवाही को नगर पंचायत की सौगात, सीएम का आभार विकसित जिला बनेगा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : सांसद

- Advertisement -

रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला अंतर्गत मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत की सौगात दी है। सांसद ज्योत्सना महंत ने आभार जताया है।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि एक वर्ष पहले 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला बनाया गया। एक साल के अंतराल में ही मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। जीपीएम जिला एक विकसित जिला बनेगा। यह सब इसलिए संभव होगा क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व इस क्षेत्र के पूर्व सांसद व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मरवाही क्षेत्र के विकास को लेकर सजग है और वे इस नवगठित जिला के विकास के लिए अपनी निरंतर दृष्टि बनाए हुए हैं। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर पहले जिला और अब मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने से निश्चित ही विकास को गति मिलेगी। सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य और शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी के लिए और भी कार्य होंगे जिसके लिए वे निरंतर राज्य व केन्द्र सरकार से प्रयासरत है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!