मकान में आग लगाने वाला दामाद गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा@M4S; मेहमानी में ससुराल आए युवक ने छककर शराब का सेवन कर लिया। वह नशा सिर चढ़ते ही पत्नी व सास को जिंदा जला देने की धमकी देने लगा। जिससे भयभीत मां बेटी को रिश्तेदार के घर पनाह लेना पड़ा। उनकी गैर मौजूदगी में युवक छप्पर तोड़कर मकान के भीतर जा घुसा। उसने पेट्रोल छिड़ककर मकान में आग लगा दी। घटना में नगदी, जेवर सहित करीब 10 लाख रुपए कीमती सामान जलकर खाक हो गए। पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया की है। यहां बेवा रामकली कुशराम निवास करती है। उसने अपनी पुत्री रंजीता का विवाह चार माह पहले गौरेला पेंड्रा निवासी लवकेश सारथी के साथ की थी। लवकेश अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को ससुराल पहुंचा। उसने शुक्रवार की शाम जमकर शराब का सेवन कर लिया। नशा चढ़ते ही लवकेश पत्नी व सास से गाली गलौच करते हुए जिंदा जला देने की धमकी देने लगा। जिसकी जानकारी महिला ने सरपंच सहित गांव के पंचों को दी। उन्होंने नशे में धुत युवक से भयभीत मां बेटी को पड़ोसियों के घर जाने की सलाह दी। वे दोनों रिश्तेदार के घर चले गए। थोड़ी देर बाद लवकेश घर पहुंचा तो ताला जड़ा मिला। वह सूनेपन का फायदा उठाते हुए घर के छत पर जा पहुंचा। वह एसबेस्टर शीट को उखाड़कर मकान के भीतर पहुंच गया। उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर बेडरूम में छिड़क आग लगा दी और छप्पर के रास्ते ही भाग निकला। घटना को अंजाम देकर भाग रहे दामाद पर सास की नजर पड़ गई। उसकी चीख पुकार सुनकर बस्तीवासी एकत्रित हो गए। उन्होंंने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन घर के भीतर आलमारी में रखे 28 हजार नगदी के अलावा कूलर, पंखा, पलंग, गद्दा, पासबुक, राशन कार्ड सहित लगभग 10 लाख रुपए कीमती सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवकुमार धारी अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश में जुट गए। पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया। मामले में धारा 450, 436, 506 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!