मंगलवार को इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, दूर होंगे सारे कष्ट और नहीं होगी पैसों की किल्लत

- Advertisement -

नई दिल्ली: सनातन धर्म में हनुमान जी को संकट मोचन माना गया है। हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा से सभी संकट दूर हो जाते हैं और भक्त को किसी बात का भय नहीं रहता। हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। यूं तो संकट मोचन हनुमान जी की पूजा बेहद सरल है। लेकिन पूजा भक्ति-भाव से करना जरूरी है। मान्यता है कि विधि-विधान से पूजा करने पर हनुमान जी भक्तों को मनचाहा वरदान भी देते हैं।

जानिए भगवान हनुमान जी की पूजा कैसे करें-

हनुमान जी की पूजा के लिए भक्त को शुद्ध होना चाहिए। पूजा के लिए पूर्व दिशा की ओर आसन लगाना चाहिए। इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर उनका ध्यान लगाएं।
हनुमान जी का ध्यान लगाने के बाद हाथ में पुष्प और अन्य साम्रगी को लेकर अर्पित करें। अब हनुमान जी को सिंदूर, कुमकुम, फूल और हार अर्पित करें।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा या सुदंर कांड का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और धन-संपदा में भी बरकत होती है।

अब केले के पत्थर या पान के पत्ते के ऊपर प्रसाद चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान जी को फल अर्पित करें। प्रसाद में चूरमा, भीगे हुए चने या गुड़ अर्पित करना शुभ माना गया है।

हनुमान जी की पूजा के दौरान रखें ये सावधानियां-

हनुमान जी की पूजा में साफ-धुले कपड़े ही पहनें।

मंगलवार के दिन मांस या मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

मंगलवार को उपवास रखने वालों को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे। इसलिए स्त्रियों को स्पर्श नहीं करना चाहिए और न ही वस्त्र अर्पित करने चाहिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!