भूविस्थापितों ने घेरा डीटी एस के पाल को,डायरेक्टर टेक्निकल ने 15 दिन में समस्या का निराकरण का दिया आश्वासन

- Advertisement -

भूविस्थापितों ने कहा जमीन के बदले रोजगार मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा
63 वें दिन भी आंदोलन जारी
कोरबा@M4S:भूविस्थापित किसानों को नियमित रोजगार देने की मांग पर कुसमुंडा मुख्यालय के सामने 63 दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। कोयला उत्पादन की समस्या को देखते हुए बिलासपुर से एसईसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल एस के पाल कुसमुंडा खदान का दौरा करने पहुंचे थे और कुसमुंडा गेस्ट हाऊस में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे भूविस्थापितों को डीटी के कुसमुंडा पहुचने की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में भू विस्थापितों ने डी टी का कुसमुंडा गेस्ट हाऊस में घेराव कर दिया आधे घंटे घेराव के बाद एस के पाल ने 15 दिनों में भू विस्थापितों को समस्या के निराकरण का भरोसा दिया।

उल्लेखनीय है कि किसान सभा के सहयोग से रोजगार एकता संघ के बैनर पर पिछले दो माह से भूविस्थापित किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है भूविस्थापितों ने दो बार खदान को बंद भी किया और नए साल के दिन कुसमुंडा मुख्यालय के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया खदान बंद करते हुए आंदोलन के दौरान 16 लोग को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।
किसान सभा के सचिव प्रशांत झा,दीपक साहू रोजगार एकता संघ के दामोदर, राधेश्याम ने एसईसीएल के डीटी एस के पाल को कहा कि जिनकी जमीन एसईसीएल ने अधिग्रहण किया है उन सभी भू विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। सभी भू विस्थापितों को रोजगार मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा भूविस्थापितों के आक्रोश को देखते हुए डीटी ने 15 दिनों में निराकरण का आश्वासन दिया।

घेराव में प्रमुख रूप से राधेश्याम, दामोदर, दीपक साहू, मोहनलाल कौशिक, बलराम कश्यप, रघु,पंकज, अनिल बिंझवार,हरिशंकर, चंद्रशेखर,टीकम राठौर, बदल, टकेश्वर,सनत,दीनानाथ,रघुनंदन, नरेश,समय दास, अशोक,बेदराम, रामप्रसाद, नरेंद्र, लंबोदर,हेमन,के साथ बड़ी संख्या में भू विस्थापित उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!