भूविस्थापितों के आंदोलन पर पुलिस-प्रशासन की समझाईश का असर नहीं

- Advertisement -

भूविस्थापितों ने कहा जारी रहेगा आंदोलन
कोरबा@M4S:एसईसीएल के दीपका क्षेत्र में विस्थापितों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आंदोलन जारी है। शुक्रवार को भी भू विस्थापितों का आंदोलन जारी रहा। दीपका खदान के मनगांव ओबी फेस भू-विस्थापित टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। भू-विस्थापितों की नाराजगी एसईसीएल प्रबंधन को भारी पड़ रही है। आंदोलन के चलते एसईसीएल का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को कटघोरा एसडीएम नंदजी पांडे और दर्री सीएसपी लितेश सिंह आंदोलन स्थल पर पहुंचे और भू-विस्थापितों से मांगों को लेकर चर्चा की। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कहा कि एसडीएम और एसईसीएल दीपिका के अफसर पहुंचे थे। चर्चा के दौरान कहा है कि भू-विस्थापितों की मांगों के संबंध में 10 अक्टूबर को एसईसीएल गेवरा हाउस में वार्ता की जाएगी। इसमें एसईसीएल के कोरबा, कुसमुंडा, दीपका व गेवरा एरिया के सीजीएम भी उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान एसईसीएल दीपका प्रबंधन के अधिकारी शशांक देवांगन डिप्टी जीएम, पी मुखर्जी व अन्य उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आंदोलन करने वाले भू-विस्थापितों को समझाइश दी, लेकिन भू-विस्थापितों ने अफसरों को साफ कह दिया कि जब तक मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई व पहल नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान भू-विस्थापित संगठन के जिला अध्यक्ष सपुरन कुलदीप, संगठन के पदाधिकारी ललित महिलांगे, गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!