भालू के हमले में डिप्टी रेंजर सहित तीन की हुई मौत

- Advertisement -

रायपुर(एजेंसी):छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भालू के हमले में वन विभाग के अधिकारी समेत तीन लोंगों की मौत हो गई है।

महासमुंद जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवागांव के जंगल में भालू ने वन विभाग के अधिकारी और ग्रामीणों पर हमला कर दिया है। इस हमले में वन विभाग के डिप्टी रेंजर साहिल खान और दो ग्रामीण धनसिंह कंवर (65 वर्ष) और शत्रुहन सिदार (35 वर्ष) की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नवागांव निवासी कंवर और सिदार आज जंगल के करीब खेत में गए थे। कंवर अपनी खेत में फसलों को देखने गया था वहीं सिदार पास में ही महुवा एकत्र करने लगा। दोनो ग्रामीण जब खेत में थे तब एक भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीणों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जब ग्रामीण देर तक अपने घर नहीं लौटे तब उनके परिजनों ने उनकी खोज शुरू की और वह खेत के करीब गए। परिजन जब घटनास्थल पहुंचे तब उन्होंने वहां कंवर और सिदार का शव देखा। वहीं करीब में उन्होंने एक मादा भालू को भी देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।

अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस और वन विभाग का अमला पहुंच गया। पुलिस अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी जब घटनास्थल पहुंचे तब भालू ने अचानक डिप्टी रेंजर साहिल खान पर भी हमला कर दिया। इस हमले में खाहिल खान की मौत हो गई। इसके बाद जब भालू अन्य लोंगों की तरफ बढ़ा तब वहां मौजूद पुलिस दल और वन विभाग के अमले ने भालू को गोली मार दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर लिया गया है।

राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) बी एन द्विवेदी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि भालू गुस्से में था और वह मानसिक रूप से बीमार भी था। इसलिए उसने ग्रामीणों और वन अधिकारी पर हमला किया था। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!