भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने वाली पहली टीम

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):यशस्वी जायसवाल के शतक और दिव्यांश सक्सेना के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी से गत चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट की रिकॉर्ड जीत के साथ लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ टीम इंडिया ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई है। भारत ने 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में 2018 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी।

पाकिस्तान के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की अंडर-19 टीम ने जायसवाल (नाबाद 105) और सक्सेना (नाबाद 59) के बीच पहले विकेट की 176 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 14.4 ओवर शेष रहते बिना विकेट खोए 176 रन बनाकर जीत दर्ज की।

‘मैन ऑफ द मैच’ जायसवाल ने 113 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे जबकि सक्सेना की 99 गेंद की पारी में छह चौके शामिल रहे। भारत इसके साथ ही पहली टीम बन गया, जिसने अंडर-19 विश्व कप का नॉकआउट मैच 10 विकेट से जीता।
यशस्वी जायसवाल इस पारी के दौरान टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर भी बने। वह अब तक पांच मैचों में 312 रन बना चुके हैं। इससे पहले सुशांत मिश्रा (28 रन देकर तीन विकेट), कार्तिक त्यागी (32 रन पर दो विकेट) और रवि बिश्नोई (46 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 172 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!