कोरबा – युवाओं का विश्वास भाजपा की नीतियों के प्रति बढ़ रहा है। युवा नेता विकास महतो को कोरबा विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा का दामन थामा है। कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने सांसद के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया।
विकास कॉम्प्लेक्स परिसर में कांग्रेस एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को सांसद डा. बंशीलाल महतो ने भाजपा में प्रवेश कराया। भाजपा प्रवेशी युवाओं ने विकास महतो को जीत दिलाने का संकल्प लिया। इन युवाओें ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का विकास के लिए योजना बनाकर काम करती है। कोरबा विधानसभा में बदलाव की जरूरत है और युवा चेहरा विधानसभा में कोरबा के लोग भेजना चाहते हैं। युवाओं ने कहा कि वे विकास महतो के व्यक्तित्व से खासे प्रभावित हैं। निश्चित तौर पर श्री महतो के विधायक बनने से क्षेत्र के विकास में तेजी और बदलाव आएगा। भाजपा प्रवेश करने वालों में आकाश पांडेय, जेके पाटले, सूरज कर्ष, ओम सिंह, राहुल शर्मा, हरीश सागर, नागेश दास, प्रभात, अमित, नवीन सोनी, नंद कुमार टंडन, राकेश सोनी, धर्मेन्द्र, रवि, अजय, रामचंद्रन, असलम, गौतम, धीरज महंत, बिरहु आदि शामिल हैं।
विकास के समर्थन में श्याम ने वापस लिया नामांकन
कोरबा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्याम कुमार साहू ने नामांकन दाखिल किया था। सोमवार को श्याम कुमार साहू ने भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के समर्थन में आपना नामांकन वापस ले लिया। नामांकन वापस लेने के बाद श्याम कुमार साहू ने अपने समर्थकों के साथ विकास महतो से उनके कार्यालय में मुलाकात की। श्री महतो ने भाजपा का गमछा पहनाकर श्री साहू व समर्थकों का अभिवादन किया। श्री साहू ने कहा कि नामांकन भरने के बाद उन्होंने विचार किया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो विकास और प्रगति में विश्वास रखती है। विकास महतो के प्रतिनिधित्व में कोरबा विधानसभा क्षेत्र का सुनियोजित विकास हो सकेगा। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ नेता नवीन पटेल आदि भी उपस्थित थे।