बोर्ड के छात्रों को एक बार ही मिलेगा प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल होने का मौका केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए निर्देश

- Advertisement -
कोरबा@M4S:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) के विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ एक ही अवसर मिलेगा। बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होने वाली हैं। इससे पहले सीबीएसई ने प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट के बारे में जरूरी निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रैक्टिकल से पहले स्कूलों को हर हाल में सिलेबस पूरा करवाना होगा। वहीं स्कूलों को प्रयोगशाला सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से पहले ही पूरा करना होगा। इससे प्रायोगिक परीक्षा लेने में संस्थाओं को आसानी होगी। कहा जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो सकती है। हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। सीबीएसई ने छात्रों को परीक्षा से पहले परीक्षा का शेड्यूल ठीक प्रकार से देखने की सलाह दी है, ताकि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। क्षेत्रीय कार्यालय को समय रहते सभी स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाएं भेजनी होगी। सभी स्कूलों में बाह्य परीक्षक की नियुक्ति हुई है या नहीं, इसका ध्यान भी क्षेत्रीय कार्यालय को रखना होगा। वैसे अभी तक 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा की समय सारणी जारी नहीं हुई है। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को उसका इंतजार है।
सीबीएसई ही तय करेगा एक्सटर्नल
जनवरी में सीबीएसई की बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं प्रस्तावित है। इस बार 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा के लिए सीबीएसई ही बाह्य परीक्षक नियुक्त करेगा। अभी तक दो स्कूलों के प्राचार्य आपस में समन्वय बनाकर बाह्य परीक्षक तय कर लिया करते थे और उसकी जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय में भेज दिया करते थे। इस बार इसमें फेरबदल किया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से इस बार प्रायोगिक परीक्षाओं की निगरानी की जाएगप। कोरोना संक्रमण काल में इस पर विशेष जोर नहीं दिया।
कोरोनाकाल में मिले थे दो अवसर
कोरोना संक्रमण काल में प्रायोगिक परीक्षा के लिए छात्रों को मौके दिए गए थे। उस दौरान जो भी छात्र कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने और उसका इलाज कराने का प्रमाण पत्र लेकर आता था, उन सभी के लिए एक निश्चित तारीख तय कर प्रायोगिक परीक्षा ली गई थी। इस बार ऐसा नहीं किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इस बार स्थिति सामान्य है। सत्र शुरू होने के साथ ही समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहे हैं।
तारीख के बारे में पालकों को बताना होगा
जारी आदेश में कहा गया बोर्ड को समय रहते प्रैक्टिकल की तारीख की जानकारी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को देनी होगी। परीक्षा में किसी तरह की दिक्कतें होती हैं तो स्कूलों के संचालक, प्राचार्य या फिर उनके प्रतिनिधि सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकेंगे। वहां से मिले आवश्यक दिशा-निर्देश के अनुसार आगे परीक्षा संबंधी कार्रवाई कर सकेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!