@m4s;कोरबा मोबाइल पर बैंक कर्मी बताकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। ऐसे ठगराजों से बचने आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। परंतु इसका खास असर नजर नहीं आ रहा है। दीपका क्षेत्र में भी एक युवक ऐसे ही ठगराज का शिकार हो गया। ठगराज ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उससे एटीएम कार्ड का गुप्त नंबर हासिल कर लिया। कुछ देर बाद युवक के खाते से 1 लाख रुपए गायब हो गए। मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत ग्राम बताती में प्रेम प्रकाश तिवारी पिता विजय तिवारी 37 वर्ष निवास करता है। एक्सिस बैंक में उसका बचत बैंक खाता है। गत 13 दिसंबर को मोबाइल नंबर 9162996035 से एक अनजान व्यक्ति ने उसे फोन किया। संबंधित व्यक्ति ने अपना परिचय बैंक अधिकारी के रूप में दिया। उसने प्रेम प्रकाश को एटीएम कार्ड ब्लाक होने का झांसा देकर ओटीपी सहित कार्ड में लिखा नंबर हासिल कर लिया। कुछ देर बाद प्रेमप्रकाश तिवारी के मोबाइल पर एक लाख रुपए आहरित करने का मैसेज आया। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
बैंक अधिकारी बताकर लाखो की ठगी
- Advertisement -