बीकन स्कूल के पूर्व छात्रों ने ताजा की अपनी यादें

- Advertisement -

1994 बैच के विद्यार्थियों ने मनाया विद्यालय का 53वां स्थापना दिवस

कोरबा@M4S: बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व का 53वां स्थापना दिवस के अवसर पर यहां के 1994 बैच के विद्यार्थियों ने विगत दिवस मिलन समारोह का आयोजन किया। स्कूल के स्थापना दिवस का केक काटा गया। इसके पश्चात पूर्व छात्रों ने बच्चों के द्वारा सजाए गए कक्षों का निरीक्षण किया। अगला कार्यक्रम सीएसईबी कोरबा पूर्व सीनियर क्लब में आयोजित हुआ जहां गीत-संगीत व आयोजनों के मध्य पूर्व छात्रों ने पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों के साथ अपने पुराने दिनों और यादों को ताजा किया। लंबे अंतराल के बाद पुन: स्कूल में मिले छात्र-छात्राओं में असीम खुशी देखी गई। वर्तमान छात्र-छात्राओं को इन पूर्व छात्रों ने कुछ देर अध्यापन भी कराया और अपने समय की पढ़ाई से भी अवगत कराया। इस अवसर पर सीनियर व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे युकां नेता विकास सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व शिक्षकों व प्राचार्य एसके गिर, डीजी यादव, श्रीमती जे पुरोहित (गुरु), श्रीमती एस होर, श्रीमती चांदू, श्रीमती पीसी मसीह, श्रीमती आर रॉड्रिक्स, श्रीमती सोना, आरके मिश्रा, श्री गार्डलिव, आरडी बघेल के अलावा पूर्व प्यून सुखदेव व भूषण को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कक्षा का बेस्ट डेकोरेशन करने वाले विद्यार्थी भी पुरस्कृत किए गए। कार्यक्रम में 1994 बैच के छात्र-छात्रा विकास सिंह, रविपाल सिंह विरदी, नितिन चतुर्वेदी, हितेन्द्र सिंह, एनवी विजयराज, संदीप जायसवाल, राजू जायसवाल, दीपक केडिया, विरेन्द्र साहू, विनीत अग्रवाल, बैजू अब्राहम, आशीष ककानी, सचिन रावलकर, अराधना दास बघेल, तरन्नुम खातून, रश्मि चौरसिया, श्रीमती विभूति नायक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन स्कूल की शिक्षिका श्रीमती अश्मा खान ने किया।
बिछड़े साथियों को याद किया
स्कूल की स्थापना दिवस अवसर पर मिले विद्यार्थियों ने अपने बैच के दिवंगत सहपाठी गरजीत सिंह, विभूति नायक, पूर्व शिक्षक स्व. एसके गार्डिया, स्व. एसके लदेर, स्व. श्रीमती लाल व श्री लाल, स्व. पीटर सोनवानी को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!