बिजली समस्या से जूझ रहे हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीण रात में पसर जाता है अंधेरा, दहशत के साए में लोग

- Advertisement -
कोरबा@M4S: जिले के दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले लोग आज भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे है। बांगो के एतमानगर इलाके में रहने वाले ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर है। सौर उर्जा के सहारे घर रौशन वाले ग्रामीणों के घर रात में पूरी तरह से अंधेरा हो जाता है। हाथी प्रभावित इलाका होने के कारण ग्रामीणों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। परेशान ग्रामीण अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे।
पहाड़ के उपर रहने वाले इन ग्रामीणों के घर सौर उर्जा से रौशन होते है। दिन के समय तो इन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता लेकिन अंधेरा होते ही सौर उर्जा की ऊर्जा समाप्त हो जाती है और पूरे घर में अंधेरा पसर जाता है। वनांचल क्षेत्र के साथ ही यह इलाका हाथी प्रभावित क्षेत्र भी है ,जहां हमेशा हाथियों की आमदगी बनी रहती है। ऐसे में ग्रामीणों के सामने कई तरह की चुनौतियां बनी रहती है। समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीण अपने बच्चों के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे और जिलाधीश से फरियाद लगाई।क्रेडा के माध्यम से ग्रामीणों के गांव में सौर प्लेटें लगाई गई है। जहां से दिन के समय में सौर उर्जा के माध्यम से उन्हें बिजली मिल जाती है लेकिन शाम होते ही सौर उर्जा की बिजली चली जाती है और उन्हें घुप्प अंधेरे में समय बिताना पड़ता है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया है और उनका निराकरण करने का भरोसा जताया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!