- Advertisement -
कोरबा@M4S:बालपुर रेलवे स्टेशन के समीप मेंटेनेंस ट्राली से टकराई मेमू लोकल ट्रेन,
ट्राली में बैठे कर्मचारियों ने ट्रेन आते देख भागकर बचाई जान,
ट्रेन की ठोकर से बोगी पीछे पहिए में फंसी ट्राली,
हादसे में कोई हताहत नहीं, बड़ी अनहोनी टली
मेमू लोकल को पहिए में आई खराबी में सुधार के बाद किया गया रवाना
घटना की लीपापोती में जुटे रहे रेल अफसर,
देर रात रेलवे के सीनियर डीसीएम ने छोटी घटना होने की कही बात
स्टेशन से रवाना होने के बाद पटरी पर किलोमीटर नंबर 667 में मोड़ को माना जा रहा हादसे का कारण