कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने वित्तीय वर्ष 2019 का ‘एनर्जी एंड एनवायरमेंट फाउंडेशन ग्लोबल एनवायरमेंट अवार्ड’ जीता। नईदिल्ली में 23 अगस्त, 2019 को आयोजित 10वें वर्ल्ड रीन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजी कांग्रेस-2019 में यह पुरस्कार बालको के औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरणमहाप्रबंधक कृष्णा व्ही. कुलकर्णी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पूर्व अध्यक्ष तथा उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार, भारत सरकार केपूर्व ऊर्जा सचिव श्री अनिल राजदान तथा एनर्जी एंड एनवायरमेंट फाउंडेशन के सी.ई.ओ. डॉ. अनिल गर्ग के हाथों ग्रहण किया। पुरस्कार वितरण समारोह में बालको केकॉरपोरेट अफेयर्स सह महाप्रबंधक रमेश नारंग, 540 मेगावॉट विद्युत संयंत्र सह प्रबंधक बीश्री अरूण प्रसाद और पॉट रूम सह प्रबंधक बिनोय आचार्य मौजूद थे।