नई दिल्ली(एजेंसी):उरी के सैन्य शिविर पर हमले के दो हफ्ते बाद आतंकियों ने रविवार को बारामूला में सेना के कैंप को निशाना बनाया। कहा जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला है। रात में करीब 10.30 बजे हुए इस हमले के दौरान आतंकियों ने सबसे पहले ग्रेनेड फेंके और उसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
एएनआई के मुताबिक, आतंकियों ने शिविर से लगे पार्क के रास्ते राष्ट्रीय रायफल्स के कैंप में दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद इलाका ग्रेनेड और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। लेकिन आतंकी कैंप के अंदर दाखिल होने में नाकाम रहे। आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। खबरों के अनुसार, हमले में दो जवान गोलीबारी में घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय रायफल्स को घाटी में विशेष तौर पर आतंकियों से निपटने के मोर्चे पर लगाया गया है। हमले की जानकारी के बाद शीर्ष अधिकारी और अतिरिक्त सैन्य बलों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। पूरा बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने हमले की पुष्टि की
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारी गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि बारामूला से उनके पास फोन आ रहे हैं। इसमें भारी गोलीबारी की बात की जा रही है। गौरतलब है कि भारतीय सेना के जवानों ने 28 सितंबर की रात एलओसी पार कर सात आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया था और करीब 50 आतंकियों को ढेर कर दिया था।