- Advertisement -
25 वर्ष बाद भी 52 परिवारों को नहीं मिला है मुआवजा
कोरबा@M4S: मिनीमाता बांगो बांध के भूविस्थापित परिवारों को 25 वर्ष गुजर जाने के बाद भी मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। जिसे लेकर प्रभावित परिवारों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। प्रभावित परिवारों ने कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। सिंचाई विभाग, प्रशासन व ग्रामीणों की मांंगों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता भी हो रही है।
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में मिनीमाता बांगो बांध के लिए लगभग 25 वर्ष पहले 52 परिवारों की जमीनों को अधिग्रहित किया गया था। लेकिन ग्रामीणों को अब तक मुआवजा प्रदान नहीं किया गया है। इसके अलावा पुनर्वास व मूलभूत समस्याओं का भी निपटारा नहीं किया गया है। जिसे लेकर पिछले तीन दिनों से पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम कार्यालय के सामने ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है। ग्रामीणों से आज एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। जिसे लेकर गत 9 मार्च से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि मामले को सुलझाने त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हो गया है।