बकायादारों पर सख्त हुआ विद्युत वितरण विभाग 75 बकायादारों का कनेक्शन किया गया विच्छेद

- Advertisement -
कोरबा@M4S: विद्युत वितरण विभाग ने बकायादारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शहरी क्षेत्र के तीनों जोन में स्पेशल ड्राइव अभियान के तहत 75 बकायादारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए गए। अभियान से विभाग ने 10 लाख रुपए बकाया की वसूली की है।

छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल और अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके कश्यप ने बकाया वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जिसे लेकर ईई अनुपम सरकार के नेतृत्व में शहर एरिया अंतर्गत तीनों जोन तुलसीनगर, पाड़ीमार व दर्री में स्पेशल ड्राइव अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत 75 बकायादारों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जो लंबे समय से बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। टीम द्वारा50 हजार व उससे अधिक के बकायादारों की लिस्टिंग कर कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई में जुटी हुई है। उक्त 75बकायादारों पर लगभग 40 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की बाद बकाया वसूली अभियान में भी तेजी आ गई है। कार्रवाई के बाद 45 बकायादारों ने लगभग 10 लाख रुपए बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दिया है। लगातार की जा रही कार्रवाई से बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं में हडक़ंप मच गया है। कनेक्शन विच्छेद कार्रवाई के बाद काटे गए कनेक्शन की जांच भी की जा रही है। मानिटरिंग में यह तय किया जा रहा है कि जिनके कनेक्शन विच्छेद किए गए हैं उन्होंने चोरी से कनेक्शन तो नहीं कर लिया है। ऐसे उपभोक्ताओं से निपटने भी आला अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं। शहरी क्षेत्र के डीई अनुपम सरकार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बकायादार उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने कहा जा रहा है। इसके बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ऐसे में स्पष्ट है कि अगर बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो दशहरा, दीपावली अंधेरे में मनानी पड़ सकती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!