परसाखोला बांध की घटना, पानी में छलांग लगाने से आई शारीरिक चोंटे
कोरबा@M4S: कहते हैं एक दोस्त ही बुरे वक्त में एक दोस्त के काम आता है। कोरबा जिले में ऐसे ही एक घटना कल फ्रेंडशिप डे के दिन घटी। पानी के तेज बहाव में जा फंसे उम्र में बड़े एक दोस्त को नाबालिग दोस्त ने अपनी जान पर खेलकर खाई में गिरने से पहले बचा लिया। इस घटना से तेज बहाव में बह रहे युवक सहित बचाने पहुँचे दोस्त की जान तक जा सकती थीं।
फ्रेण्डशिप डे में अपने दोस्त को पानी के तेज बहाव में बहते देख नाबालिग दोस्त ने पानी में कूदकर अपने दोस्त को बचा लिया। एक दोस्त के जन्मदिन के अवसर पर बालको के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट परसाखोला में घूमने पहुंचे दोस्तों में से एक दोस्त आशीष जब अपना पैर धोने के लिए पानी के किनारे गया तो वह चट्टानों में जमें काई और फिसलन की वजह से गिरकर पानी के तेज धार में बहने लगा। इस बीच 7 अन्य दोस्त पानी में तैरना नहीं आने की वजह से जब बचाने नहीं आए तो मौके पर उपस्थित 16 वर्षीय अमन ने खतरे की परवाह न कर दोस्त की जिंदगी बचाने पानी के तेज बहाव में कूद गया। अमन को भी तैरना नहीं आता था लेकिन उसने अपने दोस्त को बचाने के लिए पानी के तेज बहाव में छलांग लगा दी और किसी तरह से अपने दोस्त आशीष को खाई में गिरने से बचा लिया। इस घटना से अमन के एक हाथ की हड्डी खिसक गई और पैर सहित गला व छाती में गहरे चोट भी लगे हैं। जबकि पानी में बहने वाले आशीष नामक युवक के मुंह में अधिक पानी चले जाने और फिसलन से शरीर पर चोट लगे हैं।
कोरबा जिले के अंतर्गत परसाखोला पिकनिक स्पॉट की खूबसूरती की वजह से शहर से भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए जाते हैं। कल फ्रेण्डशिप डे के दिन अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के साथ घूमने के लिए पंद्रह ब्लॉक और पंप हाउस कालोनी के स्कूली छात्र वहां पहुचे थे। इस बीच पैर धोने के लिए आशीष नामक युवक परसाखोला बांध के किनारे पहुंचा। पानी के बहाव के बीच हाथ पैर धोने के लिए जैसे ह ीवह किनारे गया उसका पैर चट्टानों के पत्थर में फिसल गया। वह तेज धार में बहने लगा। इस बीच बारिश का मौसम होने की वजह से पानी का बहाव भी बढ़ चुका था। मौके पर उपस्थित किसी भी दोस्त को तैरना नहीं आता थ, इसलिए कोई भी आशीष को बचाने नहीं जा पा रहा था। सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 11वीं में पढाई करने वाले 16 साल के अमन ज्योति को भी ठीक से तैरना नहीं आता। उसने देखा कि उसका दोस्त पानी में बह रहा है और आगे गहरी खाई है, जिसमें बहकर गिरने का खतरा है। अमन ने अपनी जिंदगी की परवाह नहीं की और आनन-फानन पानी के तेज बहाव में कूदकर आगे की ओर बहते आशीष को पकड़ लिया। इस दौरान अमन के हाथों, पैर व छाती सहित गले में गंभीर चोट आई। अमन द्वारा अपने दोस्त को बचाने के लिए पानी में कूदे जाने के बाद एक अन्य दोस्त दीपांशु भी वहां आ पहुंचा। पानी में बहकर सुधबुध खे चुके आशीष को किसी तरह बाहर निकाला गया और पेट के अंदर चले गए पानी को बाहर निकालकर सभी इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भी पहुंचे। यहां उपचार के बाद सभी घर पहुचे। अपरान्ह लगभग तीन बजे के आसपास घटित इस घटना में एक बड़ा हादसा जहां नाबालिक दोस्त अमन की सूझबूझ से टल गया, वहीं फ्रेण्डशिप डे में एक दोस्त का जान बचाकर अमन ने बहादुरी का परिचय भी दिया। इस घटना में अचानक अमन द्वारा पानी में छलांग लगाए जाने से उसके जींस पैंट के जेब में रखा लगभग 40 हजार रुपए का वन प्लस मोबाइल खराब हो गया वहीं एक हाथ की हड्डी खिसकने के साथ शरीर पर कई जगह चोट भी आई है। फिलहाल अपने बच्चों द्वारा बिना बताए इस तरह पिकनिक स्पॉट गए बच्चों द्वारा आफत में फंसने पर परिजनों ने दोबारा इस तरह पिकनिक स्पॉट पर नहीं जाने की हिदायत देते हुए नाराजगी जताई, वहीं बच्चों की सकुशल वापसी तथा किसी तरह अपने एक दोस्त को पानी में डूबने से बचाने पर आसपास के लोग अमन ज्योति की बहादुरी की तारीफ भी कर रहे हैं।