नई दिल्ली(एजेंसी):अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘वक़्त: द रेस अगेंस्ट टाइम ‘ को आज रिलीज़ हुए 16 साल पूरा हो गया है। विपुल शाह के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में अमिताभ और अक्षय के पिता-पुत्र के रूप में नजर आए थे। फिल्म के 16 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म मेकर विपुल शाह ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है जो अमिताभ-अक्षय कुमार से संबंधित है।
https://www.instagram.com/p/CLzawhshuMe/?utm_source=ig_embedई टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार, विपुल शाह ने फिल्म की मेकिंग से एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार विपुल कहते हैं कि जब वह फिल्म ‘आंखे’ बना रहे थे तब उन्होंने एक स्क्रिप्ट के बारे में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार और आतिश कपाड़िया संग चर्चा की थी। सभी को ये कहानी बेहद पसंद आई थी। इसके बाद हमने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया।
दिल छू लेने वाला पल
विपुल आगे कहते हैं कि जब मैंने अमिताभ और अक्षय को इस फिल्म के साथ निर्माता बनने की जानकारी दी, तो वे दोनों अपनी फीस माफ करने को तैयार थे, लेकिन मैं और मेरे दोस्त मनमोहन शेट्टी इससे सहमत नहीं थे और उन्हें उनका पारिश्रमिक दिया लेकिन तथ्य यह है कि इतने बड़े सुपरस्टार मेरे पास खड़े थे और यहां तक कि अपनी फीस माफ करने के लिए तैयार थे, एक बहुत दिल छू लेने वाला पल था।
सुपरहिट साबित हुई फिल्म
https://www.instagram.com/p/CJ5Lp8anb9q/?utm_source=ig_embedफिल्म ‘वक़्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’ साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ और अक्षय के वाला प्रियंका चोपड़ा, शेफाली शाह, राजपाल यादव और बोमन ईरानी भी नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
विपुल शाह की अपकमिंग प्रोजेक्ट
निर्माता विपुल शाह इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सनक’ में बिजी हैं। इस पिल्म में विद्युत जामवाल, नेहा धूपिया, रुक्मिणी मैत्रा और चंदन रॉय सान्याल की एक्टिंग देखने को मिलेगी।