प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आंकलन के लिए 30 सितंबर को होगा महापरीक्षा का आयोजन जिले के दस हजार से अधिक लोग साक्षर होने परीक्षा में होंगे शामिल

- Advertisement -

कोरबा@M4S:पढ़ना-लिखना अभियान के तहत प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आंकलन के लिए 30 सितंबर को महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह महापरीक्षा 30 सितंबर को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष कोरबा जिले के ग्राम पंचायत एवं वार्डों के चिन्हांकित दस हजार 042 असाक्षर परीक्षा महाअभियान में शामिल होंगे। महापरीक्षा अभियान के तहत जिले के प्रौढ़ असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। महापरीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाएगा। शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। इस अभियान में ऐसे शिक्षार्थी भी आंकलन में शामिल होंगे जिनका नाम सीजीस्कूलडॉटइन पोर्टल में अपलोड हो और जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में बुनियादी साक्षरता अर्थात पढ़ना-लिखना व सामान्य अंक ज्ञान प्राप्त कर लिया गया हो। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!