- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम दमिया के जंगल में किशोरी की जली हुई लाश मिलने के मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। लाश देखने के बाद स्पष्ट हो गया था,कि उसकी हत्या की गई है। किशोरी को मारने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्की उसका प्रेमी निकला और वो भी रिश्तेदार।
पांच माह पूर्व पाली थाना क्षेत्र में घटित हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। किशोरी के हत्या के मामले में मुंह छिपा रहे आरोपी को पकड़ लिया गया है,जो कोई और नहीं बल्की मृतका का प्रेमी है। 29 जून को पाली थाना क्षेत्र के ग्राम दमिया के खेत में एक किशोरी का शव जली हुई अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था। किशोरी के बाल में फंसे अंगूठी और कपड़ों के माध्यम से उसकी पहचान ग्राम बखाई निवासी 16 वर्षीय सुनीता (बदला हुआ नाम) के रुप में की गई। मृतका के पिता ने बताया,कि उसका प्रेम प्रसंग ग्राम तेलाईकुंडी निवासी राजेंद्र कुमार धनवार से था।
मृतका के परिजन उसकी शादी किसी और से करने जा रहे थे और घटना दिनांक से एक दिन पहले उसकी सगई होने वाली थी। लिहाजा दोनों 29 जून को घर से भाग गए और भाग कर ग्राम तुमान आ गए। यहां से वे दुबारा कसनिया सुतर्रा होते हुए पाली बस स्टैंड पहुंच गए। मृतका पाली से कहीं दूर जाना चाहते थी लेकिन साधन न मिलने के कारण वे पैदल-पैदल बिलासपुर रोड में जाने लगे। इसी बीच आरोपी ने मृतका को घर वापस चलने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा जिसके बाद मृतका आरोपी के साथ झूमाझटकी करते हुए उसका चेहरा नाखून से खरोंच दिया। गुस्से में आए आरोपी ने सड़क किनारे खेत में ले जाकर चुनरी से ही उसका गला घोंट कर मार दिया और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को पत्ते से ढंककर जला दिया। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तब पेट्रोल डालकर माचिस मार दिया। इसके बाद वह अपने मामा के गांव ग्राम कटहीपारा पहुंच गया और कुछ दिनों तक वहां रहकर अपना उपचार कराने के बाद वापस लौट आया। मृतक के पिता के बयान के आधार पर राजेंद्र धनवार से पूछताछ की गई तब उसने हत्या करने की बात कुबूल ली।
आरोपी जब अपने गांव वापस लौटा तब उससे इंद कुंवर की पूछताछ की गई तब उसने बताया,कि वह धक्का देकर कहीं भाग गई थी। लेकिन आरोपी की चालाकी एक न चली और पुलिस ने देर से सही लेकिन उसे पकड़ ही लिया। मृतका को भी क्या पता था,कि बाली उमर का प्यार उसकी जान ले लेगा।