दीपका@M4S: शांति नगर निवासी स्व. करुणा प्रसाद तिवारी के पुत्र प्रतीक तिवारी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होकर जिले को गौरवान्वित किया है। प्रतीक तिवारी ने सेंट थामस पब्लिक स्कूल दीपका से 2018 में 12वीं में 95 प्रतिशत हासिल पूरे स्कूल में टॉप किया था। इसके पश्चात टेक्निकल एंट्री स्कीम 12वीं के परसेंट मेरिट बेस से इनका सलेक्शन हुआ। जहां 5 दिवसीय एसएसबी पास करने के बाद इन्होंने ट्रेनिंग के लिए एक साल बिहार के गया में प्रशिक्षण लिया। तत्पश्चात मिलिट्री स्कूल ऑफ पुणे से 4 साल की पढ़ाई के बाद 10 दिसंबर को गया बिहार में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हो चुके हैं। प्रतीक महज 23 वर्ष की उम्र में लेफ्टिनेंट बने हैं। कठिन संघर्ष के साथ उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। इसका श्रेय उन्होंने अपने परिवार के प्रोत्साहन, शिक्षकों के मार्गदर्शन व मित्रों के सहयोग को दिया है। गेवरा दीपका ही नहीं उन्होंने चयन के जिले को गौरवान्वित किया है।