बैंक कालोनी जमनीपाली के स्टाफ तीन दिन रहे परेशान, मार्च माह तक बिल जमा करने के बाद भी काटा कनेक्शन
कोरबा@M4S: कोरबा में पिछले दस साल से पानी बिल का भुगतान नहीं करने वाले एस बी आई बैंक की कॉलोनी के नल का कनेक्शन गुरुवार को नगर निगम ने काट दिया, जब कालोनीवासी शिकायत करने दर्री जोन कार्यालय पहुंचे तो यहां मौजूद जोन प्रभारी ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया। जिसे लेकर बैंक कालोनी के लोगों ने एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक से भी मामले की शिकायत की।
नगर निगम दर्री जोन अंतर्गत जमनीपाली साडा में बैंक कालोनी स्थित है। जहां नगर निगम द्वारा पेयजल कनेक्शन प्रदान किया गया है। जिसके एवज में नगर निगम को पेयजल शुक्ल भुगतान किया जाता है। जमनीपाली बैंक कालोनी के लोगों ने जनवरी माह से मार्च 2018 तक का पानी बिल भुगतान कर दिया है। इसके बाद भी कालोनीवासयिों का पानी कनेक्शन तीन दिन से काट दिया गया है। बीते तीन दिनों से वहां के लोग बंूद-बूंद पानी को तरसते रहे। उन्होंने जब नगर निगम के दर्री जोन पहुंचकर जोन प्रभारी अशोक बनाफर से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उल्टे शिकायत करने आए लोगों को ही कानून कायदा समझाना शुरू कर दिया। उन्होंने शिकायत करने पहुंचे लोगों के साथ दुव्र्यवहार करते हुए अन्य स्थान पर उनकी शिकायत करने तक की बात कह डाली। साथ ही पानी का कनेक्शन नहीं जोडऩे की बात कही गई। लोगों की माने तो जोन प्रभारी द्वारा इस दौरान महिलाओं से अभद्रता किए जाने का आरोप भी लगाया गया है। दुव्र्यवहार व तीन दिनों से पेयजल कनेक्शन काटे जाने से परेशान एसबीआई महाप्रबंधक से भी उन्होंने गुहार लगाई। जिसके बाद उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। आक्रोशित कालोनीवासियों ने समस्या निराकरण नहीं होने पर जिला कलेक्टर से भी शिकायत करने की बात कही।
बेलगाम अधिकारी
नगर निगम के कुछ अधिकारी शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों से दुव्र्यवहार करते है। निगम के बेलगाम अधिकारी आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों को सुनने तैयार नहीं है। वे लोगों को आयुक्त के पास जाने की बात कहने से भी चूकते। इससे समझा जा सकता है कि अफसरशाही में उलझी इस व्यवस्था में आमजन किस तरह अपना निर्वहन करने पर मजबूर है।
जोड़ा गया कनेक्शन
अधिकारी द्वारा आफिसर कालोनी के लोगों से दुव्र्यवहार करने व आक्रोशित कालोनीवासियों द्वारा निहारिका एसबीआई बैंक के बाहर प्रदर्शन किए जाने के बाद नगर निगम अमला हरकत में आया और कुछ देर बाद पेयजल कनेक्शन को जोड़ा गया। जिसके बाद कालोनी के लोगों ने राहत की सांस ली। उन्होंने मीडियाजनों का भी आभार व्यक्त किया।
क्या कहते है अधिकारी
मैं दो दिन से बाहर था, वापस लौटने पर समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया गया।
प्रभास बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई