पुलिस अधीक्षक ने एनटीपीसी में जेम २०२२ की बच्चियों से मुलाक़ात कर किया प्रोत्साहित

- Advertisement -

कोरबा@M4Sकोरबा पुलिस अधीक्षक ने एनटीपीसी में जेम २०२२ की बच्चियों से मुलाक़ात कर उन्हे किया प्रोत्साहित, बालिकाओं को प्रेरित करने व प्रोत्साहन से भरने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, भोज राम पटेल ने आज एनटीपीसी कोरबा के चल रहे बालिका अधिकारिता मिशन २०२२ में भाग ले रहीं बालिकाओं के साथ बातचीत की।समारोह में पी एम जेना (मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी, जेना भी उपस्थित थीं। राजश्री जेना (अध्यक्ष, मैत्री महिला समिति), एनटीपीसी के महाप्रबंधक, मैत्री महिला समिति के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे,

स्वागत संबोधन अभिनंदन और केक काटने के बाद भोज राम पटेल ने जीईएम २०२२ में भाग लेने वाली बालिकाओं से बातचीत की और एक शिक्षक बनने से लेकर आईपीएस अधिकारी बनने तक के अपने सफर को साझा किया,उन्होंने कहा: “हमें अपनी सफलता के लिए कड़ी मेहनत करना सीखना चाहिए और हमें प्रदान किए गए अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने पर ध्यान देना चाहिए। किसी भी व्यक्ति की सफलता के स्तंभ शिक्षकों का सम्मान करना और जोश और उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों की ओर काम करना है। एनटीपीसी का बालिका सशक्तिकरण अभियान एक उल्लेखनीय पहल है और इसका उद्देश्य बालिकाओं की प्रतिभा को निहारना है। मैं इन छोटी बालिकाओं को शुभकामनाएं देता हूं और एनटीपीसी कोरबा द्वारा उन्हें प्रदान किए गए अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की कामना करता हूं,इसके बाद  बीआर पटेल ने अपने परिवार के बारें में बातें साझा की और बच्चों को अपनी प्रेरक यात्रा से प्रोत्साहित किया।


अब तक, एनटीपीसी कोरबा में जेम २०२२ में भाग लेने वाली लड़कियां योग, शिल्प, नृत्य, अकादमिक विषयों और प्रदर्शन कला पर नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
बच्चियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए सशक्त बनाने में एनटीपीसी लिमिटेड की प्रमुख सीएसआर पहल बालिका अधिकारिता मिशन (जीईएम) ने सफलता की नई ऊंचाइयों को हासिल किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!