पुलिस अधीक्षक कोरबा ने किया थाना बांगो का औचक निरीक्षण

- Advertisement -

थाने की व्यवस्था एवम दस्तावेजों का किया अवलोकन
दुर्घटनाजन्य स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों की दिए निर्देश
जवानों से बातचीत कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को किया पुरस्कृत
शहरी पुलिसिंग के साथ-साथ ग्रामीण पुलिसिंग पर जोर देने के निर्देश दिए
ग्रामीणों से सीधा संवाद कर समस्याओं के समाधान का दिया सुझाव
कोरबा:@M4S: पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल आज थाना बांगो क्षेत्र के औचक भ्रमण पर निकले, कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे के दुर्घटना जन्य स्थलों का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दुर्घटना रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । भ्रमण दौरान ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना औऱ कानून व्यवस्था की जानकारी ली , साथ ही थाना बांगो का निरीक्षण कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया , शहरी पुलिसिंग के साथ-साथ ग्रामीण पोलिसिंग पर भी जोर देते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए ।

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया डीजीपी श्री डीएम अवस्थी द्वारा विगत दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पुलिस अधीक्षकों का मीटिंग लेकर शहरी पुलिसिंग के अलावा ग्रामीण पुलिसिंग पर भी जोर देने के निर्देश दिए थे । पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश का पालन करने आदेशित किया है ,निर्देश के पालन में थाना प्रभारियों द्वारा गांव में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है ।

आज पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोज राम पटेल स्वयं थाना बांगो क्षेत्र के औचक भ्रमण पर निकले ।
कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर दुर्घटना जन्य स्थलों का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं के रोकने के लिए आवश्यक सभी उपाय किए जाने के संबंध में यातायात प्रभारी श्री शिव चरण सिंह परिहार , एसडीओपी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी एवं थाना प्रभारी बांगो निरी राजेश पटेल को निर्देश दिए । श्री भोजराम पटेल द्वारा थाना बांगो का निरीक्षण कर थाना आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने ,समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए ।साथ ही थाना बांगो की साफ सफाई , शासकीय अभिलेखों के रखरखाव एवं प्रतिदिन दाखिला दिए जाने की अद्यतन जानकारी ली । थाना बांगो में पदस्थ जवानों से बातचीत कर थाना क्षेत्र के बारे में जानकारी ली , आरक्षक नीलेंद्र सिंह को थाना क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने , अभिलेखों के उचित रखरखाव एवं कानूनी ज्ञान अच्छा होने पर 500 रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की । साथ में उपस्थित एसडीओपी कटघोरा से ईश्वर त्रिवेदी और थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक राजेश पटेल को शहरी पुलिसिंग के साथ-साथ ग्रामीण पुलिसिंग पर भी जोर देते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर ग्रामीणों की समस्याओं का हर संभव कानूनी समाधान करने की हिदायत दी गई । इस दौरान एसडीओपी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी बांगो श्री राजेश पटेल सहित थाना के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!