पांच साल बीते फिर भी 15 वार्डों में पेयजल की किल्लत कई स्तर पर फंसा पेंच, अधर में लटकी है योजना

- Advertisement -

कोरबा@M4S: पांच साल बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत छुरी के 15 वार्डों के लिए पेयजल की सुविधा नहीं हो सकी है। साल 2017 में छुरी में 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए 10 करोड़ 89 लाख की लागत से जल आवर्धन योजना को स्वीकृति मिली थी। विभागों में आपसी सामंजस्य के अभाव और कई स्तर पर पेंच फंस जाने के कारण योजना आज भी अधर में लटकी हुई है. इतने सालों में यह लागत 10 से बढक़र 14 करोड़ लाख हो चुकी है,नगर पंचायत छुरी के 15 वार्डों में पेयजल संकट अभी बरकरार है। अब तक यहां भूमिगत जल स्त्रोत से जल प्रप्ति का काम किया जा रहा है। कई जल स्त्रोत वर्मी में सूख गए हैं, जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है. जिसे देखते हुए वर्ष 2017 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 10 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से जल आवर्धन योजना पर काम शुरू हुआ है. कार्य शुरू होने के बाद 2 साल टेंडर प्रक्रिया में बीत गए। तीसरा साल जल स्त्रोत ढूंढने में खर्च हुआ. इसके बाद कोरोना के प्रकोप से काफी काम प्रभावित हुआ है। विभागों में आपसी सामंजस्य और लेट-लतीफी के कारण योजना अब भी धरातल पर पूरी नहीं हो सकी है। वर्तमान में योजना की लागत बढक़र 14 करोड़ 68 लाख रुपये की हो गई है। विभाग की मानें तो पाइपलाइन के लिए पेच फंसा हुआ है। अब तक नगर पंचायत छुरी द्वारा छोटे पैमाने पर जल प्रदाय किया जाता है। भूमिगत जल स्त्रोत से ही पेयजल की आपूर्ति हो रही है। बड़े स्तर पर बनाए गए जल आवर्धन योजना के तहत सरफेस वाटर से जल प्रदाय का कार्य किया जाना था, इसके लिए ओवरहेड टैंक बनकर तैयार है। पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। टंकियों में पानी की सप्लाई नगर पालिक निगम कोरबा के कोहडिय़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से किया जाना है। इसके लिए पाइपलाइन को लगभग 15 किलोमीटर दूर तक बिछाया जा चुका है, लेकिन 100 मीटर की पाइप लाइन सीएसईबी के राखड़ डैम तक राख पहुंचाने वाली पाइप लाइन के नीचे से गुजरते हुए छुरी तक पहुंचाए जाने की योजना है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों की मानें तो इसी पानी की पाइप लाइन को राख वाले पाइप लाइन के नीचे से ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. फाइल 6 महीने से विद्युत विभाग के दफ्तर में पड़ी है, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ा है। जिसकी वजह से जल आवर्धन योजना का काम रुका हुआ है।
पुराने बोर से हो रही सप्लाई
नगर पंचायत छुरी के 15 वार्डों में फिलहाल पानी की सप्लाई नल जल योजना के तहत पुराने बोर से हो रही है, लेकिन गर्मियों में यह बोर सूखने लगता है. जिससे पानी की किल्लत रहती है। जिसके कारण गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोगों का मानना है कि अगर समय पर योजना पूरी हो जाती तो पेयजल की किल्लत दूर हो जाती।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!