कोरबा@M4S: परिवहन विभाग अपनी कुछ समस्याओं को निराकृत करने के लिए प्रयत्नशील है। झगरहा के पास 5 एकड़ जमीन की तलाश कर ली गई है। यहां पर विभाग ड्राइव फिटनेस ट्रेक तैयार करने जा रहा है।
जिला गठन के 24 वर्ष बाद भी परिवहन विभाग से जुड़ी हुई समस्याओं का सार्थक हल नहीं निकल सका है। लंबी प्रतीक्षा के बाद रामपुर क्षेत्र में परिवहन कार्यालय तो बन गया लेकिन वहां चालकों के परीक्षण और अन्य संबंधित कार्यों से जुड़े हुए मसले जहां के तहां रुके हुए हैं। आरटीओ शशिकांत कुर्रे ने बताया कि इसीलिए हम नया कुछ करने जा रहे हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है और फाइल रुकी हुई है।काफी समय पहले इस दिशा में ध्यान दिया गया था और तब से प्रक्रिया शुरू की गई। अलग-अलग कारणों से मामला शीघ्रता से आगे नहीं बढ़ पा रहा है और इसीलिए मौके पर जमीन आवंटन का काम थमा हुआ है। देखते हैं कि इस काम की पूर्ति के लिए और कितना समय लगता है।
पांच एकड़ में तैयार होगा ड्राइव और फिटनेस ट्रेक झगरहा में भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन
- Advertisement -