पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

- Advertisement -
crime scene tape with blurred forensic law enforcement background in cinematic tone and copy space

कोरबा@M4S:कुसमुंडा थानांतर्गत भैरोताल वार्ड में रहने वाली एक महिला के मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतका जमुना श्रीवास की लाश घर पर संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी। अब तक कहा जा रहा था,कि उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी की गई है और दीवार पर पति के बेगुनाह होने की बात लिखी गई थी। लेकिन पुलिस की जांच में पाया गया,कि पति संजीत श्रीवास ने उसकी हत्या कर लाश फांसी के फंदे पर लटका दी थी और गुमराह करने के लिए दीवार पर खुद को बेकसूर होने की बात लिख दी गई थी। बताया जा रहा है,कि पति के लुडो खेलने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर लाश फांसी के फदे पर लटका दी थी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!