कोरबा@M4S: धान उपार्जन केन्द्र पठियापाली करतला के ऑपरेटर शशिकांत शांडिल्य के द्वारा किसानों से पांच सौ से एक हजार रुपये लेकर धान का पंजीयन किये जाने संबंधत शिकायत कलेक्टर से की गई है।
शिकायत में ग्रामीण ने कहा है कि धान उपार्जन केंद्र पठियापाली के ऑपरेटर शशिकात शांडिल्य द्वारा नए किसान के पंजीयन के लिए 500 से एक हजार की राशि मांगी जा रही है और राशि नहीं देने पर किसानों के दस्तावेजों को उनके मुंह पर फेक दिया जाता है । ऑपरेटर के द्वारा कहा जाता है कि पांच सौ रुपये या एक हजार रुपये चढ़ावा दोगे तभी पंजीयन होगा,नहीं तो जाओ अपने घर से लेकर आना कहकर वापस घर भेज दिया जाता है और यह भी उनके द्वारा कहा जाता है कि मेरा जो उखाडऩा है उखाड़ लेना कोई भी अधिकारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल 2021-22 में इनके कार्य को देखकर कई किसानों में टोकन काटने के लिए इनके द्वारा पांच सौ से एक हजार रुपये लिया जा रहा था। उनकी शिकायत जिला स्तर पर किया गया था, परन्तु जिला स्तर के अधिकारियों के द्वारा मिली भगत करके इनको दोष मुक्त कर दिया गया था जिसके कारण भी इनका हौसला और बुलंद हो गया। इनके द्वारा आस-पास के बिचौलियों को भी शरण दिया जाता है और उनसे मोटा रकम मिलने के कारण उनका टोकन पहले काट दिया जाता है और किसानों का टोकन बाद में काटा जाता है। वहां पर भी किसानों के द्वारा विरोध करने पर भी अपने ऊँचे पहुंच का हवाला देकर किसानों को धमकाया-चमकाया जाता है जिससे कि भोले-भाले आदिवासी किसान क्षेत्र होने के कारण सभी डरे हुए है। इनके द्वारा नये किसान पंजीयन टोकन काटने और बेचे हुए धान को कम्प्यूटर में चढ़ाने के लिए अलग-अलग राशि का मांग किया जाता है। शिकायत में किसान भागवत,तिहार सिंह ने तत्काल कार्यवाही की मांग की है। यह भी मांग की गई है कि शांडिल्य का कहीं और तबादला किया जाए ताकि किसान अपनी फसल को उपार्जन केंद्र पटियापाली में आसानी से बेच सकें।
पंजीयन कराने किसानों से रकम मांग रहा ऑपरेटर कलेक्टर से की गई शिकायत, हटाने की मांग
- Advertisement -