नामांकन बटवारा, सीमांकन के लिए परेशान न हों आमजन:जय सिंह अग्रवाल

- Advertisement -

राजस्व मंत्री ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा की
कोरबा@M4S:राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व विभाग के कामकाज की जिला स्तर पर समीक्षा की। पाली-तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा और कटधोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर की उपस्थिति में राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन, बटवारा, सीमांकन जैसे सरल और छोटे काम तेजी से समय-सीमा के भीतर निपटाये जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व संबंधी छोटे और अविवादित कार्यों के लिए आमजनों को पूरी सुविधा दी जाये ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। राजस्व मंत्री ने बैठक में आबादी पट्टों के वितरण की भी समीक्षा की और राजस्व रिकार्ड के अपडेशन तथा डिजिटीलाईजेशन के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और उप पंजीयक भी शामिल हुए।
बैठक में राजस्व मंत्री ने आबादी सर्वे में छूट गये पात्र हितग्राहियों की पहचान के लिए पुनः सर्वे का सुझाव दिया और सभी पात्र हितग्राहियों को आबादी पट्टों का शत प्रतिशत वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर मो.हक ने बैठक में बताया कि जिले में अब तक बीस हजार से अधिक आबादी पट्टों का वितरण किया जा चुका है। बैठक में श्री अग्रवाल ने मसाती गांवों के सर्वे के काम की भी प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर मो. हक ने बताया कि जिले में 114 मसाती गांव चिन्हांकित किये गये हैं जिनमें से 104 गांवों का सर्वे कार्य पूरा हो गया है। भू-राजस्व रिकार्ड और मौके पर वर्तमान कब्जे में अंतर होने के कारण 10 गांवों का सर्वे कार्य पूरा नहीं हो पाया है। राजस्व मंत्री ने मसाती गांवों के सर्वे के लिए शासन स्तर पर उपयुक्त निर्णय लेने की बात अधिकारियों से कही। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व मंत्री को बताया कि जिले में कटघोरा तहसील का डिजिटल मैपिंग कार्य कराया जाना है। शेष तहसीलों में राजस्व रिकार्ड के डिजिटीलाईजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मो.हक ने बताया कि खसरों में भू-राजस्व रिकार्ड का अपडेशन का काम पूरा हो चुका है। नक्शों में लगभग 70 प्रतिशत रिकार्ड अपडेट कर लिया गया है। जल्द ही नक्शों में रिकार्ड अपडेशन भी पूरा कर लिया जायेगा। बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर मंत्री श्री अग्रवाल का स्वागत भी किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!