नहर फुटब्रिज के स्लैब एवं रेलिंग का मरम्मत कार्य शीघ्र कराएं-महापौर

- Advertisement -

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 के विभिन्न स्थानों का किया दौरा, समस्याआेंं के निराकरण के दिए निर्देश)
कोरबा@M4S:महापौर राजकिशोर प्रसाद ने एस.ई.सी.एल. व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे आपस में समन्वय बनाकर पम्प हाउस झोपड़ीपारा में क्षतिग्रस्त नहर फुटब्रिज के स्लैब एवं रेलिंग का मरम्मत कार्य शीघ्रता से कराएं ताकि बस्तीवासियों को नहर के आर-पार आवागमन करने में असुविधा का सामना न करना पडे़। उन्होने निगम के अधिकारियों से कहा कि वार्ड के जिन स्थानों में स्ट्रीट लाईट बंद है उन्हें त्वरित रूप से चालू कराएं।
महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने निगम के वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस अंतर्गत आने वाली विभिन्न बस्तियों, मोहल्लों का दौरा किया। इस दौरान पम्प हाउस झोपड़ीपारा के नागरिकों ने बताया कि नहर के आर-पार निस्तारी आवागमन करने के लिए नहर के ऊपर फुटब्रिज बना है, उसके ऊपर से एस.ई.सी.एल. द्वारा 03 रो पाईप लाईन बिछाया गया है, एक माह पूर्व उक्त पुल का स्लैब एवं रेलिंग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके परिणाम स्वरूप नहर के दोनों ओर की बस्तियों में निवासरत नागरिकों को एक बस्ती से दूसरी बस्ती में पहुंचने के लिए जहांॅ एक ओर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर क्षतिग्रस्त फुटब्र्रिज रेलिंग से आवागमन करने पर नहर में गिरने का खतरा भी बना रहता है। इस पर महापौर श्री प्रसाद ने मौके पर उपस्थित एस.ई.सी.एल. व जल संसाधन विकास के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आपस में समन्वय स्थापित कर क्षतिग्रस्त ब्रिज का स्लैब एवं रेलिंग की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से कराएं ताकि नहर के दोनों ओर की बस्तियों के रहवासियों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पडे़। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही पुलिया का स्लैब एवं रेलिंग बनाकर समुचित रूप से मरम्मत कार्य कराया जाएगा ताकि सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।
कालोनी की साफ-सफाई में विशेष ध्यान दें- महापौर श्री प्रसाद ने एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों को साथ लेकर सम्पूर्ण कालोनी का भ्रमण किया, अनेक स्थानों पर गदंगी बिखरी होने व साफ-सफाई के कार्य न किए जाने पर को गंभीरता से लेते हुए कालोनी में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, नियमित रूप से सफाई कार्य कराने, समय पर कचरे का उठाव करने के निर्देश एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों को दिए।
बंद स्ट्रीट लाईटों को चालू करें- भ्रमण के दौरान वहांॅ के नागरिकों ने महापौर श्री प्रसाद को अवगत कराया कि कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाईटें नहीं जल रही है तथा सड़क पर अंधेरा रहता है, जिस पर महापौर श्री प्रसाद ने तत्काल निगम के विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि जिन-जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाईट बंद है, वहांॅ पर तत्काल लाईटें चालू कराई जाए तथा सडक रोशनी व्यवस्था दुरूस्त की जाए।
भ्रमण के दौरान पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता पी.के.वासनिक, एस.ई.सी.एल. के अभियंता नवीन कुमार शर्मा, लक्ष्मी पटेल, रघुवर ठाकुर, रामकुमार चन्द्रा, नत्थूराम, धनेश्वरी श्रीवास, भागीरथी यादव, रामनारायण कर्ष आदि के साथ अन्य बस्तीवासी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!